सीहोर में निजी स्कूल की मनमानी के चलते एक बच्चे को परीक्षा से वंचित कर दिया गया इसके बाद परिजनों ने स्कूल के खिलाफ शिक्षा विभाग मे लिखित शिकायत की है परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 8 वर्ष का आरब सीहोर के शारदा विद्या मंदिर में कक्षा दूसरी में अध्ययन करता है हम लोगों ने अभी तक 6000 रुपए फीस जमा कर दी है परंतु स्कूल के संचालक द्वारा पूरे वर्ष की फीस मांगी जा रही है जिसके चलते आरब को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो रहा है इसके अलावा स्कूल में मिलने वाली ड्रेस एवं किताबें एक ही दुकान पर मिलती है जो की बहुत महंगी दर में बेची जाती है परिजनों ने किताबें और ड्रेस की कालाबाजारी को रोकने की गुहार लगाई है शिकायत मिलने के बाद सीहोर डीपीसी रमेश चंद्र उइके ने उक्त मामले पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है