Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Dec-2023

माइक्रो एरिकेशन पाइप लाइन बिछाने के नाम पर किसानों के खेतो के मेड बधान को अवैध रूप से तोड़ रहे । डबल मनी कांड की जांच ईडी के दायरे में बेटे के तकनीकी ज्ञान को पिता ने पैतृक कला में संजोकर माटी कला को दिया नया आयाम तक पाइप लाइन से पानी पहुचाने के लिए परियोजना तैयार किया गया जिसका टेंडर इंदौर के ठेकेदार श्री भाटिया को मिला । जिसका कार्य प्रगति में है परन्तु ठेकेदार द्वारा पाइप लाइन खुदाई का ठेका जे सी पी मशीन वालो को दिया है जे सी पी मशीन वाले किसानों के बिना सहमति से मनमर्जी रूप से खेतों में खुदाई कर रहे है जिससे किसानों के खेतों में मेड बंधान को पूरी तरह से तोड़ रहे है लामता क्षेत्र में माइक्रो एरिकेशन परियोजना का कार्य प्रगति में है ठेकेदार द्वारा किसानों से बिना सहमति के खेतों में खुदाई किया जा रहा जिससे किसानों के खेत का मेड बंधान को बुरी तरह से तोड़ा जा रहा है खेतो में लगे फसलों का भी मुवावजा नही दिया जा रहा है जिले के बहुचर्चित डबल मनी कांड की जांच ईडी द्वारा प्रारंभ कर दी गई है अल्पावधि में निवेश की गई रकम से दुगुनी देने के प्रलोभन में फसकर निवेशकों को करोड़ों रुपये की चपत डबल मनी कांड में लगाई गई है। इस मामले का प्रमुख सरगना फरार है तो वही इस कांड से जुड़े अनेक आरोपी जेल में बंद है विचाराधीन इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ करने के लिये आदेश न्यायालय द्वारा ईडी को दिये गये है ईडी द्वारा जांच प्रारंभ होते ही मामला फिर सुर्खियों में आ गया है। यह मामला १७ मई २०२२ को प्रकाश में आया था जिसकी जांच पश्चात पुलिस द्वारा धारा ४२०४०९भादवि और धारा २१(१)२१(२) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा किरनापुर लांजी तथा बालाघाट में ५० से अधिक मामले दर्ज किये गये थे जिसके तहत कुछ आरोपी जेल में बंद है और कुछ आरोपियों की जमानत हो चुकी है तो कुछ आरोपी अभी भी फरारी काट रहें है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। जिला मुख्यालय से लगभग ६५ किमी दूर कटंगी जनपद के कटेरा गांव के कुम्हार पिता पुत्र ने स्वास्थ्यए पर्यावरण और समुदाय बचाव के लिये एक अनूठी मुहिम प्रारम्भ करते हुए माटीकला को नया आयाम दिया है। आधुनिक समाज के अत्याधुनिक रसोईघर में धातुओं से बनने वाले बर्तनों को उन्होंने मिट्टी के बर्तन अपनाने के लिए बेहतर विकल्प प्रदान करने में अपनी भूमिका निभाई हैं। कटेरा के मुरलीधर टरंडे ५ पीढिय़ों से मिट्टी से मटके जैसी आवश्यक सामग्री बनाते चले आ रहे हैं। लेकिन पिछले ७ से ८ वर्षो से उनके सुपुत्र हितेश ने भी अपने पैतृक कार्य को एक नए स्वरूप देने का प्रयास किया। आज हितेश के तकनीकी ज्ञान को पिता ने पैतृक कला में समाहित करते हुए मिट्टी के बर्तनों का अद्भुत संसार प्रस्तुत किया है। रूपझर थाना अंतर्गत बंजारी व कान्हाटोला के बीच मोटर साइकिल के सामने से अचानक वन्यप्राणी के आ जाने से बाईक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाईक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई व एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल केहरसिंह पिता चुन्नीलाल भलावी ४९ वर्ष निवासी कावेली को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घायल केहरसिंह ने बताया कि २० दिस बर को गांव के ही दिनेश पिता सुरपाल मेरावी ४५ वर्ष के साथ किसी काम से चिखलाझोड़ी गये थे। जहां से देर शाम बाईक से वापस घर लौट रहे थे कि बंजारी व कान्हाटोला के बीच अचानक बाईक के सामने से एक वन्यजीव के भागने से बाईक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें बाईक चालक दिनेश की मौके में ही मौत हो गई। जिले के खैरलांजी निवासी 36 वर्षीय प्रसन्नजीत रंगारी के पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद होने के बाद से लगातार उसकी रिहाई के लिए शासन प्रशासन के दरवाजे दस्तक दे रही बहन को अब सनातन महासभा का साथ मिल गया है। मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रसन्नजीत को पाकिस्तान की जेल से रिहाई की मांग को लेकर २१ दिसंबर को सनातन महासभा ने गृहमंत्री एवं विदेश मंत्री भारत सरकार एवं मु यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में सनातन महासभा अध्यक्ष महेश खजांची ने बताया कि पाकिस्तान के लाहौर जेल में भाई के बंद होने के बारे में उसकी बहन संघमित्रा खोब्रागढ़े ने सनातन महासभा के पदाधिकारियों से मिलकर दी।