4 views 21 Dec 2023 #uttrakhandnews #uttarakhandlive #pushkarsinghdhami मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय देहरादून मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया...कार्यक्रम में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाने वाले रेट माइनर्स को सम्मानित किया है। सीएम धामी ने फूल मालाओं के साथ सभी रेट माइनर्स का सम्मान किया.. साथ ही सभी रेट माइनर्स को 51- 51 हजार के चेक भी सम्मान के तौर पर दिए...आपको बता दें कि रेट माइनर्स ने सिल्कयारा टनल हादसे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाला गया...वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी का आभार व्यक्त किया है हरिद्वार के रिहायशी इलाके में तीन विशालकाय मगरमच्छ की दस्तक से इलाकों में सनसनी फैल गई है। बीती सुबह हरिद्वार के भोगपुर में बंसल स्टोर क्रेशर के पीछे सूर्य उदय के साथ ही गांव के निकट 3 मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया। रिहायशी इलाके में मगरमच्छ की दस्तक से गांववासियों में दहशत बैठ गई। स्थानीय निवासियों ने मगरमच्छ निकलने की सूचना डीएफओ हरिद्वार नीरज शर्मा को दी। मौसम विभाग ने एकबार फिर से प्रदेशभर के लिए पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 1 से 2 दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती हैमौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 व 23 दिसंबर को फिर से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तराखंड में इसका असर देखने को मिल सकता है खासकर 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी देखने को मिल सकती है जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं हालांकि 24 दिसंबर से मौसम विभाग में प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का अनुमान जाता है कांग्रेस पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है । कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है। पौड़ी के ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा के साथ कई जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ भारी कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा है l पारम्परिक खेलो को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के द्वारा प्रदेश के सभी संगठनात्मक जिलों से लेकर सभी 272 मण्डलों में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसका प्रदेश स्तरीय फाइनल मुकाबला देहरादून के परेडग्राउंड में आगामी 23 दिसम्बर को होगा इस प्रतियोगिता के सम्बन्ध में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पुण्डीर। के जानकारी देते हुए बताया जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का नारा है कि खेलेगा इण्डिया तभी बढ़ेगा इंडिया की मोहिम को आगे बढ़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के निर्देशानुसार कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेश के सभी मण्डलों में किया गया था उसका 23 दिसम्बर को फाइनल होगा ।