Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Dec-2023

मध्यप्रदेश इस समय भीषण ठण्ड की चपेट में है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चल रहा है. तापमान में लगातार गिरावट के चलते लोग शाम होते ही अपने अपने घरों के भीतर हो जा रहे है. लेकिन जो सड़को और सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे रहते है उनके बारे में कोई सुध नहीं ले रहा है लेकिन जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिँह रात में सड़को और रास्तो पर रहने वालों को रैन बसेरा में भेजनें का कार्य कर रहे है. बड़ा फुआरा स्थित पुरानी फूल मंडी के पास बनी हम लोग मेंस वेयर दुकान के ताले सुबह के वक़्त टूटे हुए मिले। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची जिन्होंने चोरो की तलाश शुरू कर दी है। जबलपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पीड़ित के वकील ने शंकर मंछानी और शोभा यादव पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप शिकायतकर्ता राजकुमार बुधरानी द्वारा 2014 में विजयनगर स्थित 24000 स्क्वायर फीट की जमीन का सौदा आरोपियों से किया गया था जिसके लिए डेढ़ करोड़ रु का बयाना भी दिया गया था पर आरोपियों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए यह जमीन परोहा बिल्डर को बेच दी जिसकी शिकायत ओमती थाने और नगर निगम में भी की गई पर कोई कार्यवाही न होने के चलते प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यवाही के लिए शिकायत दी गई #jabalpurexpress #jabalpurlive #मध्यप्रदेश #pushkarsinghdhami