Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Dec-2023

1. चायनीज मांझा से दो बाइक सवार घयाल पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल न केवल सिर्फ पक्षियों के लिए बल्कि आमजन के जीवन से खिलवाड़ करने वाला साबित हो रहा है। हर साल चायनीज मांझा से कई लोगों की जान जाती ही इसके बावजूद भी खुलेआम चायनीज मांझा दुकानों में बिक रहा है। ऐसा ही एक मामले में शहर के फटका गोदाम तरफ से आ रहे दो बाइक सवार चायनीज मांझे से उलझ गए और दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 2. धार्मिक स्थलों में दिन और रात में शोर का डेसीबल तय मध्यप्रदेश शासन ने खुले में बिक रहे मांस मटन में प्रतिबंध लगाने के साथ मंदिर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर के साउंड पर भी प्रतिबंध लगाया है। इस संबंध में आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शहर के बुधवारी बाज़ार में स्थित धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और समझाइश देते हुए लाऊड स्पीकर को नियंत्रण में बजाने की सलाह दी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी अरविंद तिवारी ने बताया कि आदेश अनुसार इंडस्ट्रियल एरिया में दिन में 75 dB व रात में 70 dB कमर्शियल एरिया में दिन में 65 dB व रात में 55 dB रेसिडेंशियल एरिया में दिन में 55 dB व रात में 45 dB और साइलेंस ज़ोन में दिन में 50 dB व रात में 40 dB तक बजाने का आदेश जारी किया गया है। 3. चुनाव कार्य में व्यवस्था बिगाडऩे वाले 6 कर्मचारियों को मिला कारण बताओ नोटिस चुनाव कार्य के बाद सामग्री वापस करने के दौरान चौरई में हल्ला मचाने और कर्मचारियों की भीड़ को प्रशासन के खिलाफ उकसाने के मामले मेें कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा 6 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक 17 नवंबर को मतदान सामग्री वापस करने के लिए चौरई में 10 काउंटर स्थापित किए गए थे जहां पर सामग्री वापस करने के दौरान इन 6 कर्मचारियों द्वारा मौके पर हल्ला मचाने के साथ कर्मचारियों की भीड़ को उकसाने का प्रयास किया जा रहा था। इन्होंने वाट्सअप ग्रुप में भी जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बनाई गई व्यवस्था को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी साथ ही मास्टर ट्रेनर्स से भी इन कर्मचारियों द्वारा अभद्र टिप्पणी की गई थी। चौरई के रिटर्निंग आफिसर द्वारा इस मामले में जांच प्रतिवेदन बनाकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर मनोज पुष्प को प्रेषित किया गया था जिसके बाद कलेक्टर ने इन्हें कारण बताओ नोटिस थमाया है। 4. पांच अलग अलग सड़क दुर्घटना में 10 घायल बुधवार परासिया क्षेत्र में हुई पांच सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोग घायल हो गए जिसमें एक युवक की हालत गंभीर है घायलों में दो बच्चे भी शामिल है जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे चांदामेटा के मंगली बाजार में दो बाइक टकरा गई जिसमें न्यूटन निवासी युवक दिव्यांश ठाकुर एवं चांदामेटा उमरिया लाइन के एक युवक अभिषेक साहू घायल हुए सिर में गंभीर चोट होने के कारण अभिषेक साहू को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां उसकी हालत गंभीर है। इसी तरह न्यूटन में रहने वाले शिक्षक गणेश गोस्वामी दोपहर को पगार से लौट रहे थे। सामने आ रही ट्रैक्टर ट्राली से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्राली पलट गई हादसे में शिक्षक सहित चार लोग घायल हो गए। वहीं गुल्लर खापा गांव में बोलेरो की ट्क्कर से डेढ़ वर्षीय बालिका सोनीका और 3 वर्षीय बालक सार्थक को चोटे लगी दोनों बच्चे घर के सामने खेल रहे थे। तभी यह हादसा हुआ इसके अलावा उमरेठ में बाइक स्लिप हो जाने पर युवक घायल हो गए साथ ही मधान बांध के पास में मोटरसाइकिल के नीचे गिर जाने पर युवक को चोट आयी है। 5. 86 दुकानदारो से की 20 लाख की वसूलीचार से कराया कब्जा मुक्त वषोॅ पूर्व हर्रई नगर परिषद द्वारा बनाए गये कंपलेक्स एवं अन्य दुकानो का किराया अमानत राशि बसूली को लेकर दुकानदारों के द्वारा वर्षों से किसी भी प्रकार से कोई राशि जमा नहीं की जा रही थी। जिसके बाद आज त्वरित कार्यवाही करते हुए नगर परिषद अधिकारी पूजा वूनकर ने 86 वकायादार दुकानदारो से लगभग 20 लाख की वसूली की एवं दर्जनों दुकानों में तालाबंदी की कार्यवाही भी की गई। इसके साथ ही चार अन्य दुकानदारों से दुकान को कब्जा मुक्त कराया गया। 6. शहर में नवनिर्मित कॉम्प्लेक्सो ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था आए दिन शहर में लग रहे जाम व हादसों के बाद भी नवनिर्मित कॉम्प्लेक्स में पार्किंग सुविधा के बगैर बिल्डिंग तान दी गयी है लेकिन पार्किंग व्यवस्था को लेकर न ही सम्बंधित प्रशासन गम्भीर नज़र आ रहा है और न ही काम्प्लेक्स के मालिक नतीजन आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। शहर के अन्य जगहों के साथ ऐसा ही मामला वीआईपी रोड से मोहन नगर और स्टेट बैंक कॉलोनी जाने वाली सड़क के दोनों ओर देखा जा सकता है जहां कॉप्लेक्सदुकान और हॉस्पिटल का निर्माण हो चुका हैइन कॉप्लेक्स और हॉस्पिटल स्वीकृति से अधिक निर्माण करने के कारण पार्किंग की व्यवस्था नही की गई है। जिसके कारण सड़क पर बेतरतीब तरीके से वाहन सड़क पर खड़े रहते है जिससे आवागमन प्रभावित होता है।और कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है। 7. सत्यकाम फाउंडेशन पर बेरोजगारों ने लागए ठगी के आरोप जय भीम सामाजिक संगठन द्वारा आज बेरोजगार युवाओं के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय व एसपी कार्यालय पहुंचकर अमरवाड़ा में संचालित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। युवाओं ने आरोप लगाया है कि सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट ने रोजगार देने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। जिस पर कार्यवाही की जाने की मांग को लेकर युवाओं ने ज्ञापन सौंपा और उचित कार्यवाही की मांग की। 8. निगम के निर्देशों को न मानना पड़ेगा भारी प्रति सप्ताह अनुसार बुधवार को निगम सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक ली गई। बैठक में निगमायुक्त ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध की जाने वाली तैयारियो की समीक्षा की एवं यात्रा के संबंध में विस्तृत आदेश जारी करने के निर्देश दिए आयुक्त ने विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर योजनाओं के लाभ देने के निर्देश दिए। शासन के निर्देशानुसार आयुक्त ने शहर में खुले में पशु मांस एवं मछलियों के विक्रय पर कार्यवाही की समीक्षा की एवं निर्देशों को अवहेलना पर चालान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने जनसुनवाई कलेक्टर टीएल सीएम हेल्पलाइन उत्तरा पोर्टल महापौर हेल्पलाइन सहित निगम टीएल के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की एवं समय सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। 9. खुले में पशु मांस और मछली विक्रय पर कार्यवाही जारी मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प के आदेश पर नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र में खुले में पशु मांस एवं मछली के विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को खुले में पशु मांस एवं मछली बेचने पर एक दुकानदार पर 2000 रुपए का चालान किया गया। इस दौरान राजस्व अधिकारी साजिद खान स्वच्छता निरीक्षक अरुण गढ़ेवाल एवं निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। 10. नागपुर रेल मंडल बैठक में जिले के विकास सम्बंधी रखे सुझाव मध्य रेलवे नागपुर मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति की 162 वी बैठक मंडल रेल प्रबंधक तुषारकांत पांडे की अध्यक्षता रेलवे के समाधान कक्ष नागपुर में सम्पन्न हुई जिसमें छिन्दवाडा ज़िले का नेतृत्व करते हुए डी आर यू सी सी मेम्बर सौरभ ठाकुर ने ज़िले के रेल विकास से संबंधित कई सुझाव डी आर एम के समक्ष रखे। जिसमे मुख्य रूप से 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहै उदघाटन समारोह में स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ परासिया रेल्वे सटेशन का विस्तार बोरदई में प्लेटफार्म का निर्माण छिंदवाड़ा में रेल्वे क्रासिंग के दोनों तरफ रॉड के निर्माण सम्बन्धी चर्चा की। इस दौरान रेलवे डी आर एम तुषारकांत पांडे मध्य रेलवे के डी आर यू सी सी मेम्बर सौरभ ठाकुर रेलवे के सीनियर डी सी एम आशुतोष श्रीवास्तव व अन्य रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे। 11. दवा प्रतिनिधियों ने हड़ताल के माध्यम से की आवाज बुलंद बस स्टैंड स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में मेडिकल एवं सेल्स रिप्रजेंटेटिव की एकदिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल की गयी जिसमे दवा प्रतिनिधियों ने बताया कि सेल्स प्रमोशन एम्प्लॉयीज एक्ट जो की 1976 से लागू हैउसका पूर्णरूपेण परिपालन नहीं किया जा रहा हैइस एक्ट को लागू करने सेल्स प्रमोशन कर्मियों के लिये वैधानिक कार्य नियमावली को लागू करनेदवाइयों की कीमतें कम करने के लिये उन्हें GST से मुक्त करनेदवाइयों की ONLINE बिक्री बंद करने एवं दवा प्रतिनिधियों की निजता में दखल को रोकना इस हड़ताल का उद्देश्य है। 12. स्वामी विवेकानंद शाखा ने बच्चों को बांटे स्वेटर भारत विकास परिषद स्वामी विवेकानंद शाखा छिन्दवाड़ा के तत्वाधान में ऊँठखाना स्थित शासकीय हाईस्कूल सागरपेशा में अध्यायनरत ज़रूरतमंद 95 विधार्थियो को ठंड से बचने स्वेटर वितरित की गई। इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री सत्येन्द्र ठाकुर प्रांतीय उपाध्यक्ष मुकुल सोनीमहानगर संयोजक गौरव चौधरी विवेकानंद शाखा संयोजक प्रवीण रघुवंशी सहित शिक्षक उपस्थित रहे।