Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Dec-2023

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव-अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सहसचिव हुए निर्वाचित जिला पंचायत भवन सभागार में हुई सामान्य सभा की बैठक समनापुर में किया गया मंडई मेले का आयोजन जिला अधिवक्ता संघ के चुना के लिये २० दिस बर को मतदान हुआ। जिसमें अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सह-सचिव पद के लिये ४१९ मतदाताओं में ३९२ मतदाताओं ने मतदान किया। जिसमें अध्यक्ष के लिये तीन प्रत्याशी थे जिसमें ---- उपाध्यक्ष के लिये दो प्रत्याशी थे जिसमें मीना कुर्वे ने अशोक शर्मा को पराजित किया। इसके अलावा सचिव के लिये तीन प्रत्याशी थे जिसमें मधु बिसेन निर्वाचित हुये और सहसचिव के दो पद के लिये पांच प्रत्याशी थे। जिसमें संगीता नागेश्वर व आनंद मेश्राम विजयी हुये। चुनाव को लेकर सुबह से अधिवक्ताओं व उनके समर्थकों का काफी जमावड़ा रहा और चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया। जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे एवं माननीय जिला पंचायत सदस्यगण रहे मौजूद एवं सीईओ जिला पंचायत डी एस राणदा की प्रमुख उपस्थिती में नये जिला पंचायत भवन के सभागार में बुधवार को आयोजित हुई सामान्य सभा की बैठक में सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में एजेंडा अनुसार विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई आजीविका मिशन पंचायत प्रकोष्ठ मनरेगा प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन एमडीएम एवं शिक्षा और अन्य विषय में विस्तृत चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने कहा कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को प्रोटोकॉल के तहत महत्व दिया जावे। स्व सहायता समूहों की जानकारी जनपदवार वर्तमान में कितने स्व.सहायता समूहों एवं हितग्राही को क्या क्या कार्य दिया गया है कि जानकारी उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत समनापुर में 20 एव 21 दिसंबर बुधवार गुरुवार को दो दिवसीय मंडई मेले का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि यशवंत शरणागत एव्ंा मिश्रीलाल शरणागत की उपस्थिति में आस पास के करीब दस गांव से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग सभी ने मंडई मेले का भरपूर आनंद उठाया महिलाये एवं बच्चों ने खरीददारी के साथ साथ गोवारी नृत्य का भी भरपूर आनंद उठाया । मंडई मेले में गोवारी समाज का एक बढ़ा महत्व है जिनके द्वारा पारम्परिक गोवारी नृत्य लाठी मुकाबला आदि प्रस्तुत किया जाता है जिनके लिए मंडई समिति के द्वारा ईनाम भी रखा जाता है । समनापुर मंडई समिति के द्वारा भी गोवारी नृत्य में प्रथम ईनाम ३००१ भोरवाही परसवाड़ा की टीम को दिया गया द्वितीय ईनाम २००१ समनापुर की टीम को एवं सभी को प्रोत्साहन राशि ५०० रूपए दी गई । कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के आदेश पर कंजई लालबर्रा रजेगांव किरनापुर नहलेसरा कटंगी गुडरू लामता सालेटेकरी बिरसा नाटाबारिया व खैरलांजी परसवाड़ा रिसेवाड़ा व कुलपा ;लांजी खैरी व मोवाड़ खैरलांजी पर उपार्जन चेकपोस्ट सीसीटीवी से लैस स्थापित की गई। वही सीमावर्ती चेकपोस्ट पर कड़ी निगरानी की जा रही है। जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में अवैध तरीके से धान बेचने या जिले से बाहर लेजाने में कोई कामयाब न हो इसके लिये जिला मुंख्यालय कंट्रोल रूम में सतत निगरानी की जा रही है। इस कडी में आज कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने कलेक्टरर कार्यालय में स्थालपित कंट्रोल रूम में पहुच कर आज निरीक्षण किया।