Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Dec-2023

जबलपुर के उपनगरिय क्षेत्र बरेला के स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को लेकर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में बरेला के स्थानीय नागरिक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत जिला कलेक्टर के सामने रखी जहां जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रामेश्वर साहू ने बताया कि क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का आतंक देखा जा रहा है जिसके कारण ग्राम पंचायत की सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं ओवरलोड वाहन चालक पूरे क्षेत्र में धमा चौकड़ी मचा रहे हैं पर प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई ओवरलोड वाहन पर नहीं की जा रही जबलपुर नगर निगम में मंगलवार को अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के चुनाव सम्पन्न हुए। मतदान और फिर मतगणना के दौरान नगर निगम में चुनाव को लेकर गहमागहमी बनी रही। कर्मचारी संघ(अजाक्स) के चुनाव में अमित मेहरा ने जीत हासिल की है। अमित मेहरा ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी राकेश समुंद्रे को 388 वोट से हराकर अध्यक्ष बनें है। इससे पहले 2015 से राकेश समुंद्रे अध्यक्ष थे। मंगलवार को 16 जोन अजाक्स से जुड़े अधिकारी कर्मचारी वोट करने पहुंचे। नगर निगम के बाहर सड़क किनारे प्रत्याशियों ने बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगा रखे थे। अजाक्स नगरीय प्रकोष्ठ के सम्पन्न हुए चुनाव में चार प्रत्याशी खड़े हुए थे। जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जहाँ पुलिस ने आरोपी शराब तस्कर से150 पाव देशी शराब और एक एक्सिस गाड़ी भी जप्त की हैजहा थाना थाना प्रभारी ओमती वीरेंद्र सिंह पवार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बेलबाग से भरतीपुर तरफ एक व्यक्ति बिना नम्बर की एक्सिस गाड़ी पर शराब लेकर आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार भरतीपुर में दबिश दी गई जबलपुर में इस समय भीषण ठण्ड का प्रकोप है रात होते ही ठंड बढनी शुरू हो जाती है. रात के समय तो शिशो में रहे वाले लोग अपने अपने घरों के भीतर हो जाते है लेकिन सड़को पर रहने वाले लोग आज भी सरकार और समाज सेवियों की और बढ़ी ही आस से देखते रहते है की उन्हे इस भीषण ठण्ड से निजात मिले सके. नगर निगम हर साल ठण्ड में जगह जगह अलाब और रैन बसेरा की व्यवस्था करता है ताकि गरीब लोगो को ठण्ड से निजात मिल सके लेकिन इस बार निगम द्वारा कोई भी व्यस्था नहीं की गई है सिर्फ कागजो में ही ये सारी बाते हो रही है. लोगो ने निगम के अधिकारियो से गुहार लगाई है. #jabalpurnews #mpnews #mohanyadav #crime_news