बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के रूप में नरेंद्र सिंह तोमर को निर्विरोध चुना गया । उनके आसंदी पर बैठने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने नरेंद्र सिंह तोमर को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं । इसके बाद सदन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल का अभिभाषण हुआ । इस अभी भाषण को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई राज्यपाल के अभी भाषण के दौरान ही कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और बाला बच्चन ने टोकते हुए कहा कि इस पूरे अभिभाषण में लाडली बहना का कहीं भी जिक्र नहीं है । और पूरा अभी भाषण केंद्र की योजनाओं पर आधारित है रामनिवास रावत ने मीडिया से चर्चा के दौरान यह तक कह दिया कि केंद्र की मोदी सरकार प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश बनाना चाहती है ।