Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Dec-2023

1. सीएम ने जनता से किया सीधा संवाद कहा नही होगी कोई योजना बंद पांढुर्णा जिले के पाठई ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार हिस्सा लेने पहुंचें मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार का काम है जनता से मिलकर उनकी कठिनाई को समझनाऔर सरकार की योजनाओं को मैदान में उतरना स्वाभाविक रूप से मुझे लगा कि हमारा सबसे छोटा जिला पांढुर्णा है जो नया बना है और पांढुर्णा जिले में सब कुछ मैदानी तौर पर जमावट करना है ऐसे समय में मैदानी हकीकत देखना और जनता के बीच जाकर उनकी कठिनाई को समझना मेरा उद्देश्य है। मंदिर मस्जिद से लाउड स्पीकर हटाने और मटन मार्किट की सख्ती के मामले में सीएम ने कहा कि हमने कोर्ट के निर्देश पर कार्यवाही की हैं। पाठई ग्राम में आयोजित सभा में उन्होंने जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्या सुनी और छिंदवाड़ा के विकास संबंधी प्रश्न पर उन्होंने कहा कि जिले का कोई विकास नहीं रुकेगा। मध्य प्रदेश में कोई भी योजनाएं नहीं रोकी जाएगी। 2. विवेक महाराज के आश्रम में टेका माथा प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव पांढुर्ना के ग्राम घोगरी साहनी भी पहुंचे। जहां पर उन्होंने मां नर्मदा के परम भक्त विवेक महाराज की विधिवत पूजा अर्चना की। बताया जाता है कि विवेक महाराज मुख्यमंत्री मोहन यादव के गुरु है। मध्य प्रदेश में बीते दिनों सरकारी मंत्रालय का कामकाज संभालने के दौरान विवेक महाराज ने उन्हें प्रदेश की बड़े जिम्मेदारी मिलने की भविष्यवाणी की थी। इसके बाद आज मुख्यमंत्री उनके दरबार में माथा टेकने पहुंचे। 3. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पहुंचा धार्मिक स्थल मध्यप्रदेश शासन ने खुले में बिक रहे मांस मटन में प्रतिबंध लगाने के साथ मंदिर मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर के साउंड पर भी प्रतिबंध लगाया है। इस संबंध में आज प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कर्मचारी शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और समझाइश देते हुए लाऊड स्पीकर को नियंत्रण में बजाने की सलाह दी। 4. कल से शुरू होगी अर्धवार्षिक परीक्षा बुधवार को कक्षा चौथी से आठवीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही है जिसको लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने तैयारियां पूरी कर ली है। जानकारी के अनुसार पहले हिंदी विषय का पेपर लिया जाएगा। 20 दिसंबर से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा में चौथी एवं पांचवी की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से तथा कक्षा 6वी 7वी एवं 8वी की परीक्षा दोपहर 2:00 से आयोजित होगी। 5. लबिंत प्रकरणों का अधिकारी करे जल्द निराकरण - कलेक्टर प्रत्येक मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा सभी विभाग प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए गए की जनसुनवाई की वेबसाइट में लंबित आवेदनों में नियम अनुसार त्वरित कार्यवाही कर निराकरण किया जाए और की गई कार्यवाही को वेबसाइट पर अपलोड किया जाए। 6. बांध निर्माण रोकने ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन संगम बांध को रोकने के संबंध में दीप संगम ग्राम पंचायत भवरी रैयत तहसील मुखेड़ के ग्रामीणों द्वारा होने वाले बांध निर्माण के समंध में ज्ञापन सौंपा ग्रामीणों का कहना है कि बांध के निर्माण होने से 19 से 20 गांव डूब में आ जाएंगे। जिससे रहने के साथ ही जीविका का कोई साधन नहीं बचेगा जिसको लेकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। 7. मांस विक्रेताओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन प्रशासन की मांस विक्रेताओं पर कार्यवाही के बाद आज मांस दुकानों के संचालकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। दुकानदारों का कहना है कि हमे व्यापार के लिए जगह उपलब्ध कराई जावे और कुछ समय दिया जाए जिससे वह अपनी कागजी कार्यवाही पूरी करने के साथ ही अपनी जीविका भी चला सके। 8. ज्वेलर्स कामठीवाले से खरीदी कर जीती 10 लाख की ज्वेलरी दीवाली पर कामठीवाले ज्वेलर्स में जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल इंडिया के द्वारा आयोजित इंडियन ज्वेलरी शॉपिंग फेस्टिवल में बड़ी भागीदारी दिखाई। जिसके लकी ड्रा में पूरे मध्यप्रदेश से छिन्दवाड़ा के श्याम टॉकीज निवासी महिमा पिता जित्तू मैद ने 10 लाख की ज्वेलरी की विजेता रही। इसके साथ ही शिवनगर कॉलोनी निवासी खुशी ठाकुर ने 25 ग्राम सोने का सिक्कागुरैया के बबन कराडे ने 25 ग्राम सोने का सिक्का और त्रिलोकी नगर निवासी मयूर उइके ने डिवाइन सोलेटर का गोल्ड क्वाइन के विजेता रहे। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 850 ज्वेलरी रिटेलर शोरूम ने प्रतिभागिता ली थी। 9. दो दिवसीय तारण जयंती महोत्सव का हुआ शुभारंभ दिगम्बर जैन समाज एवं नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आज से दो दिवसीय 575 वें श्री तारण जयंती महोत्सव का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमे कलश यात्रा के साथ पालकी यात्रा निकाली गयी और छोटी बाजार स्थित मंदिर पहुंचकर अराधना की गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में जैन बंधुओं ने सम्मिलित होकर जिनशासन की मंगल प्रभावना की। 10. देर रात गांजा तस्करी करते पकडाया युवक सोमवार को रात 9 बजे करीब पांढुर्ना के घनपेठ वार्ड में शीतला माता मंदिर के नजदीक गांजा तस्करी करते एक युवक को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की। जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल राधेश्याम मस्के देर रात 1 किलो 415 ग्राम गांजे के साथ तस्करी करने पहुंचा था जिसे सूचना मिलने पर गांजे के साथ हिरासत में लिया गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी अजय मरकाम के मार्गदर्शन में एएसआई मनीष बडोनिया आरक्षक अशोक हरसूले आरक्षक पुष्पेंद्र सिंह राजपूत मौजूद थे।