बालाघाटवासियों ने किया काशी-तमिल समागम विकली ट्रेन का स्वागत वनांचल के गांवों में आठ दशक पुराने आधा दर्जन से अधिक स्कूल भवन जर्जर किसानों ने मंडई सोसायटी में धान खरीदी चालू करने कलेक्टर से लगाई गुहार १७ नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअली कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी-तमिल समागम विकली ट्रेन का शुभारंभ किया गया था। जो कन्याकुमारी से चलकर १९ अक्टूबर को प्रातः ८.३५ बजे बालाघाट पहुंची। यहां भाजपा ब्रासंस रेलवे सलाहकार समिति सहित बालाघाटवासियों ने ट्रेन चालक-परिचालक और यात्रा कर रहे यात्रियों का पुष्पहार गुलाब के फूल से स्वागत कियागौरतलब हो कि विगत लंबे समय से जिलेवासियों और रेलयात्री सुविधा के लिए संघर्षरत लोगों द्वारा बालाघाट से होकर लंबी दूरी की ट्रेन की मांग की जा रही थी। जिसका परिणाम है कि बहुप्रतिक्षित लंबी दूरी की कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी का स्टॉपेज बालाघाट को मिला है जिले के बैहर विकासखंड में चार शासकीय प्राथमिक स्कूल ऐसी है जो लगभग ४० से ७० वर्ष पुराने है ये इतनी जर्जर हो चुकी है कि किसी भी समय धाराशायी हो सकती है। इधर सरकार द्वारा गांव-गांव में शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल खोलने का दांवा कर रही है लेकिन पुराने भवनों को न तो नए बनवाए जा रहे है और ना ही पुराने की मरम्मत करवा रहे है। हालांकि इसकी शिकायत शिक्षकों व सरपंच पालक शिक्षक संघ के जरिए सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारी से लेकर कलेक्टर विधायक सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से की गई। इसके बाद भी पुराने जर्जर स्कूलों को लेकर कोई सामने नहीं आ रहा है। यही कारण है कि जर्जर स्कूलों में बच्चों की कक्षाएं शिक्षकों को लगानी पड़ती है। जिले के बैहर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मंडई के किसानों ने मंगलवार को जनपद पंचायत अध्यक्ष बिरसा सविता धुर्वे के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को मंडई सोसायटी में शीघ्र धान खरीदी चालू करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों ने प्रशासन को दो दिनों में मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान किसानों ने बताया कि मंडई सोसायटी में पिछले वर्ष जो धान खरीदी का जि मा जिसे दिया गया था उनके द्वारा 19 लाख रुपए का गबन किया गया है जिसके चलते इस वर्ष इस सोसायटी में धान खरीदी नहीं हो रही है। जिसको लेकर उन्होंने इस मामले में जांच कर जिन्होंने भी पैसा गबन किया है उन पर कार्यवाही करने और शीघ्र खरीदी प्रारंभ करने मांग की है जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में कोई हेरा.फेरी कर अवैध तरीके से धान बेचने में कामयाब न हो इसके लिये कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के निगरानी का तरीका बड़ा कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने उपार्जन खरीदी से पूर्व जिला अंतर्गत ११ सीमावर्ती चेकपोस्ट पर तहसीलदारों और थाना प्रभारियों को भी नियुक्त किया था। इनकों नियुक्त करने का उद्देश्य अन्य जिलो या राज्यों से अवैध तरीके से धान लाकर खरीदी केंद्रो पर बेचने से रोकना था। इसके लिये कलेक्टर डॉ मिश्रा के आदेश पर कंजई लालबर्रा रजेगांव किरनापुर नहलेसरा कटंगी गुडरू लामता सालेटेकरी बिरसा नाटाबारिया व खैरलांजी परसवाड़ा रिसेवाड़ा व कुलपा लांजी खैरी व मोवाड़ खैरलांजी पर उपार्जन चेकपोस्ट स्थापित की गई। इन चेकपोस्ट पर तहसीलदारों व थाना प्रभारियों के अलावा मंडी समिति वन विभाग राजस्व विभाग और पंचायत एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा निगरानी की गई। राष्ट्रीय रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी में स्वीकृत महाजन झोड़ी के स्टापडेम के कार्यो में भारी अनियमितता कर शासकीय राशि का दुरूपयोग करने का आरोप बालाघाट जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शंकरलाल बिसेन ने लगाते हुये इस मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर मगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया है। इस संबंध में जनपद उपाध्यक्ष शंकरलाल बिसेन ने बताया कि जिस स्थान पर स्टापडेम का निर्माण करना चाहिए वैसे स्थान में नहीं किया गया है और बहुत घटिया क्वालिटी का मटेरियल उपयोग कर भारी अनियमितता की गई है। लामटा तहसील के नरसिंगा ग्राम के ऊची पहाड़ी पर विराजमान भगवान नरसिंह मंदिर के मेला प्रांगण में कोचेवाड़ा निवासी गनपत सिरसाठे के परिवार के द्वारा अपने स्व माता पिता के स्मृति में श्रीमद भागवत पुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन दिनाँक १२ दिसम्बर २०२३ से प्रारंभ किया गया था जो आज दिनाँक को हवन पूजन कर विशाल भंडारा कर कार्यक्रम का समापन किया गया । क्षेत्रीय जनता पूरे सात दिवस कथा सुनकर अपने जीवन मे लाभ अर्जित कर धन्य हुए ।