क्षेत्रीय
भेरुन्दा स्कूलों में अब छोटी बच्चिया भी सुरक्षित नहीं है सीहोर में दो अलग-अलग ऐसे मामले आए हैं जहां पर स्कूल ड्राइवरो ने 05 और 04 साल की बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाया है मामला भेरुन्दा के निजी स्कूल वीणांचल अकादमी से सामने आया जहॉ 04 साल की नाबालिक बच्ची को स्कूल बैन के ड्राइवर द्वारा अपनी हवस का शिकार बनाया है बताया जा रहा है कि 04 वर्ष की नाबालिक बच्ची जब स्कूल वैन से अपने घर जाने के दौरान वैन ड्राइवर द्वारा रास्ते में उसके साथ छेड़छाड की घटना को अंजाम दिया बच्ची ने पूरी घटना परिजनों को बताई उसके बाद परिजन द्वारा महिला थाना सीहोर में मामला दर्ज कराया।