Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Dec-2023

अपनी ही जमीन का कब्जा पाने परेशान हो रहा किसान तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन भरवेली मंदिर समिति के पदाधिकारियों को सौंपे अक्षत कलश विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारम्भ भरवेली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम टवेझरी निवासी भाऊलाल नगपुरे अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने को लेकर परेशान हैं। पटवारियों ने अपनी मौजूदगी में जमीन का नापकर उसका सीमाकंन कर दिये हैं। बावजूद दबंग व पहुंच रखने वाले एक परिवार इसे मानने को तैयार नहीं हैं। उनके द्वारा पीडि़त किसान के परिवार को जान से मारने की धमकी देकर जबरन जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा हैं। जिससे पीडि़त किसान ने अब पुलिस व जिला प्रशासन से गुहार लगाते हुये जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे व्यक्ति नरेंद्र नगपुरे के खिलाफ स त कार्यवाही करने की मांग की हैं। पीडि़त किसान भाऊलाल ने बताया कि उसके द्वारा पूर्व में भरवेली थाना व तहसील कार्यालय सहित अन्य स्थान पर भी शिकायत दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में २२ जनवरी को रामलला की प्रतिमा की स्थापना की जावेगी। रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आमंत्रण हेतु आये अक्षत कलश यात्रा के संबंध में भरवेली स्थित राममंदिर में बैठक आयोजित हुई। बैठक में भरवेली मंडल के ८ ग्रामों से आये मंदिर समिति के सदस्यों को अक्षत कलश सौंपा गया। इस बैठक में मु य वक्ता विहिप जिलाध्यक्ष अध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा चंदर दमाहे भरवेली ग्राम से राम मंदिर समिति अध्यक्ष मुरली बजाज अनिल बिसेन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अक्षत कलश यात्रा १९ दिस बर को सुबह १० बजे इमली टेकरा विष्ण धाम मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुये वापस हनुमान मंदिर भरवेली बस्ती पहुंच संपन्न होगी। परमात्मा मानव धर्म मैं आए हुए सभी सेवक सेविकाओं एवं गांव के ग्रामीणों के समक्ष बुरे बेसन शराब जुआ एवं चोरी झूठ बोलना क्रोध करना इन सब बातों पर बारी.बारी से चर्चा की गई परमात्मा एक मानव धर्म में बाबा हनुमान जी की शक्तियों पर बारी.बारी से अपने विचार रखें एवं मानव शरीर हमें मिला है हम अपने शरीर को स्वस्थ कैसे रखें बुरे बेसन से दूर रहना चाहिए बुरी आदत एवं बुरी संगत नहीं करना चाहिए हमने बुरे नस्ल की आदत डाली तो हमारे परिवार का विनाश होता है परिवार में अशांति फैली रहती है हमारे अच्छे विचार हमारे परिवार एवं हमारे बच्चे के भविष्य अच्छा रहे हम अच्छे विचार रखें ताकि हमारे विचारों को देखकर आसपास के हमारे भाई.बहन भी अच्छे विचार रखेंगे एवं हमारे परिवार एवं बच्चों के विचार भी अच्छे रहेंगे इन्हीं सभी बातों को रखकर मार्गदर्शक बालाघाट से जैनेंद्र एवं बाबूलाल मसराम कार्यक्रम के अध्यक्ष कन्हैयालाल बिसेन संचालक विनोद रावत मार्गदर्शिका श्रीमती सुनीता बाई कोरे एवं भुवनेश्वरी चौधरी इनके द्वारा बारी.बारी से मार्गदर्शन दिया गया गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमकोदादर जंगल क्षेत्र में १४ दिस बर को माओवादी संगठन के कान्हा भोरमदेव डिवीजन व जीआरबी डिवीजन के मलाजखंड एंव टांडा दर्रेकसा संयुक्त एरिया कमेटी के सक्रिय सशस्त्र नक्सलियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में मलाजखंड दलम के एसीएम चैतु उर्फ हिडमा मडक़ाम उम्र करीब २७-२८ वर्ष को पुलिस ने मार गिराया था। मृतक नक्सली ग्राम प मरा ब्लॉक भैरमगढ़ जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ का निवासी था। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी। शनिवार को चैतु के पिता व चचेरा भाई सहित अन्य परिजनों ने बालाघाट पहुंचकर प्रशासनिक कार्यवाही कर मृतक चैतु के शव को लेकर अपने गांव गये। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय से ४ रथों को ४ जनपदों के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। ये चारों रथ केंद्र शासन द्वारा संचालित योजनाओं का ना सिर्फ प्रचार-प्रसार करेंगे बल्कि इनके साथ चलने वाले विभागों के अधिकारी मोदी की गारण्टी में शामिल योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा ने कार्यक्रम की रूपरेखा और विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों के बारे में संबोधित किया। भारत शासन द्वारा बनवाये गए विशेष रथों को तो कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि कटंगी विधायक गौरव पारधी जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर सहित भूतपूर्व केबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि मौसम हरिनखेड़ेपूर्व विधायक श्री प्रदीप जायसवाल व जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा और अन्य जनप्रतिनिधियों ने मोदी की गारंटी वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ रविवार से बैहर परसवाड़ाकटंगी और लांजी के ग्रामीण क्षेत्रों में घूमेंगे। गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत कमकोदादर जंगल क्षेत्र में १४ दिस बर को माओवादी संगठन के कान्हा भोरमदेव डिवीजन व जीआरबी डिवीजन के मलाजखंड एंव टांडा दर्रेकसा संयुक्त एरिया कमेटी के सक्रिय सशस्त्र नक्सलियों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में मलाजखंड दलम के एसीएम चैतु उर्फ हिडमा मडक़ाम उम्र करीब २७-२८ वर्ष को पुलिस ने मार गिराया था। मृतक नक्सली ग्राम प मरा ब्लॉक भैरमगढ़ जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ का निवासी था। पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई थी। वारासिवनी थाना अंतर्गत एंकाटोला पिपरिया में शौच के लिये गये २५ वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मृतक चन्द्रकुमार पिता गंगाराम उके निवासी एंकाटोला के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया