मनोरंजन
कोलार रोड पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है । चुना भट्टी चौराहा से लेकर गोल जोड़ तक ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है । यातायात पुलिस ने शनिवार को भी फोरलेन निर्माण कार्य के चलते कोलार रोड पर जमे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की । इस कार्रवाई में उनके साथ कोलार पुलिस चुना भट्टी थाना पुलिस के साथ नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की टीम भी मौजूद रही । गौरतलब है कि फोरलेन निर्माण कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात लगातार प्रभावित हो रहा है जिसे दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क पर जमे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है ।