एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक! 47 साल के एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (47) को कल यानी 14 दिसंबर की शाम को दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने दिनभर अपनी अगली फिल्म वेलकम टु द जंगल की शूटिंग की। इसके बाद उन्हें अटैक आ गया और वे बेहोश हो गए। श्रेयस का मुंबई के अंधेरी पश्चिम में बेलेव्यू अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है। अब वे ठीक हैं। शाहरुख शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान गुरुवार को शिर्डी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे। SRK के साथ उनकी बेटी सुहाना खान और मैनेजर पूजा ददलानी भी नजर आईं। ये साल में चौथी बार है जब शाहरुख मंदिर में आशीर्वाद लेने गए हैं। ब्राजीलियाई गॉस्पल गायक पेड्रो हेनरिक का निधन ब्राजीलियाई गॉस्पल गायक पेड्रो हेनरिक का निधन हो गया है। गायक ने 30 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन बुधवार 13 दिसंबर को एक लाइव शो के दौरान हुआ। वे धार्मिक कार्यक्रम में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वे अचानक मंच पर गिर पड़े और दम तोड़ दिया। उनके असामयिक निधन की आधिकारिक पुष्टि उनके रिकॉर्ड लेबल टोडा म्यूजिक ने 14 दिसंबर को जारी एक बयान में की थी।