छिंदवाड़ा में कमलनाथ बोले आखिरी सांस तक आपके साथ रहूंगा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट जीतने के बाद आज मणि महल लॉन में धन्यवाद सभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने छिंदवाड़ा जिले की जनता का दिल से आभार व्यक्त किया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने उद्बोधन के दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि पूरे चार प्रदेशों में विधानसभा चुनाव हुए हैं लेकिन छिंदवाड़ा लोकसभा एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर सातों सीट पर कांग्रेस जीती है। यही मेरे जिले का प्यार है। कमलनाथ ने कहा कि मैं रिटायर नहीं होंगा। आखरी सांस तक आपके साथ रहूंगा। जिले के विकास के लिए सतत कार्य करते रहूंगा। आयोजित सभा को सांसद नकुलनाथ और पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी संबोधित किया। बिना अनुमति बने भवन पर निगम करेगा कार्यवाही नगर पालिक निगम द्वारा बिना अनुमति बन रहे भवनों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। निगम सभा कक्ष में आज निगम कमिश्नर राहुल सिंह द्वारा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसके तहत पीएम स्व निधि से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने जनसुनवाई और टीएल के प्रकरणों का निराकरण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश उन्होंने दिए। जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए जमीनी विवाद पर हत्या के आरोपियों की उम्र कैद जमीनी विवाद पर हत्या करने के मामले में अदालत में आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अक्टूबर 2020 में आरोपी राजू मालवी और उसके पुत्र हेमंत मालवी ने जमीनी विवाद के चलते बलराज मालवी की हत्या कर दी थी। इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सोनी द्वारा आरोपी राजू मालवी और हेमंत मालवी को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया गया है। बैंड बजा देंगे कहने वालो का जनता ने बैंड बजा दी : नकुलनाथ पांढुर्ना में आयोजित ऐतिहासिक सभा को सम्बोधित करते हुये कमलनाथ ने कहा कि आपने कांग्रेस की रीति और नीति का परिचय देते हुये एक इतिहास बनाया है और जीत का यह इतिहास बरसों बरस तक याद रखा जायेगा परन्तु अब आने वाले समय में हमारी असली अग्नि परीक्षा है जिसके लिये हमें अभी से तैयार होना होगा। इस अवसर पर अपने चित परिचित अंदाज में सांसद नकुलनाथ ने सभी का आभार और धन्यवाद प्रेषित करते हुये कहा कि मैंने भाई निलेश को पहले ही कहा था कि कांग्रेस का बैंड बजाने की बात करने वाले जान लें कि बैंड तो बजेगा लेकिन निलेश की जीत का बजेगा और पांढुर्ना की जनता ने ना केवल ऐसे बडबोलों का बैंड बजाया बल्कि उन्हें विदा भी कर दिया है। आठवीं बटालियन में लगी प्रदर्शनी आठवीं बटालियन एसएएफ के मनोरंजन कक्ष में मध्य प्रदेश शासन की योजना के तहत बटालियन की महिलाओं को सशक्त करने के लिए हस्तकलाओ की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहायक सेनानी श्वेता शुक्ला और एसआई शकील अहमद उपस्थित हुई। सौंसर में आयोजित धन्यवाद सभा को किया सम्बोधित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ अपने चार दिवसीय पर प्रवास पर छिंदवाड़ा आए हुए हैं। जहां विधानसभा वार उनके द्वारा धन्यवाद सभा आयोजित की जा रही है।सौंसर में आज आयोजित धन्यवाद सभा को सम्बोधित करते हुये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि 44 साल पहले मेरे राजनैतिक जीवन की शुरुआत सौंसर से ही हुई थी। तब से हमारे अटूट सम्बंध है और यह सम्बंध चुनावी नहीं है आपने मुझे भरपूर प्यार बल और शक्ति दी आपकी इसी ताकत ने मुझे हमेशा कुछ नया करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के अन्य जिले के लोग छिन्दवाड़ा देखने आते हैं मैंने अपने छिन्दवाड़ा के नव निर्माण में ना अपना स्वास्थ्य देखा और न ही अपना परिवार देखा और मैं आज भी यह कहता हूं कि मैं रिटायर होने वाला नहीं मैं अपने जीवन की आखिरी सांस तक आपके साथ खड़ा हूं। ड्रेस पाकर खुश हुए बच्चे शासकीय प्राथमिक शाला शिक्षक नगर में बुधवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति के द्वारा शाला में दर्ज 60 बच्चों को हाउस ड्रेस प्रदान किए गए ।जिससे बच्चों में प्राइवेट स्कूलों के बच्चों की तरह बुधवार एवं शनिवार के दिन अपने हाउस के हिसाब से ड्रेस पहन कर आने के लिए अत्यधिक उत्साह दिखाई दिया। इस कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष सुचिता राठी सचिव सरोज अग्रवालअंजलि नायक सारिका अग्रवालबाल विकास समिति प्रमुख ऋतु राठी एवं ग्रुप के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ध्यान का प्रदर्शन किया गया ।।कार्यक्रम में समाज सेवी एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद तिवारी बी.आर.सी. अजय केकतपुरे बी.ए.सी गजेंद्र ठाकुर बी.ए.सी पूजा श्रीवास्तव के साथ ही शाला परिवार की ओर से प्रधानपाठिका वीणा मसराम सहित अन्य लोग उपस्थित हुए ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसमें शाला के विद्यार्थियों के द्वारा विविध खेल प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। विजेता प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृति विद्यापीठ सोसाइटी के अध्यक्ष धन कुमार जैनरिया जैनत्रिशला जैनशाला प्राचार्य जयेश डबली सहित अन्य लोग मौजूद रहे। निगम के अमले ने हटाया अतिक्रमण नगर पालिक निगम के अमले ने आज अनगढ़ हनुमान मंदिर और जिला अस्पताल के पास से अवैध रूप से सड़कों तक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की। जबकि सड़कों तक फल दुकान लगाने वाले व्यापारियों का भी निगम ने अतिक्रमण हटाया। पातालेश्वर में तीन वाहनों को अज्ञात युवको ने जलाया शहर के पातालेश्वर में रहने वाले एक युवक के घर के सामने रोजाना की तरह बीती रात तीन वाहन खड़े हुए थे इन वाहनों को रात करीब ढाई बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई। जानकारी के मुताबिक पातालेश्वर निवासी पप्पू सोनी ने बताया कि उनके घर के सामने खड़ी बाइक को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को विवेचना में लिया।