राजधानी भोपाल में अच्छे फर्नीचर की चाह रखने वालों के लिए रॉयल ओक देश के साथ-साथ विदेश का फर्नीचर भी लेकर आया है....शहर के होशंगाबाद रोड पर भारत के अग्रणी फर्नीचर ब्रांड रॉयल ओक ने मध्य प्रदेश के अपने पहले भव्य फर्नीचर शोरूम का शुभारंभ किया... इस शोरूम में भोपाल के लोगों को अमेरिकन इटालियन और मलेशिया का कलेक्शन आसानी से उपलब्ध होगा... शोरूम का उद्घाटन करते हुए रॉयल ओक फर्नीचर के पदाधिकारियों ने बताया कि देशभर में अभी तक उनके 200 से अधिक स्टॉक फ्रंट है बेंगलुरु हैदराबाद मुंबई कोलकाता चेन्नई नई दिल्ली और अहमदाबाद जैसे 116 से अधिक स्थानों पर उनके ब्रांड ने मजबूत पकड़ बना ली है। देश भर में 5 मिलियन से अधिक संतुष्ट ग्राहक ब्रांड की सेवा ले रहे हैं। शोरूम में 10000 से अधिक क्रिएटिव उत्पादों की व्यापक रेंज मौजूद है...