क्षेत्रीय
सीहोर जिले की इच्छावार विधानसभा के 7 वी बार के विधायक ओर राजस्व मंत्री रहे करण सिंह वर्मा को इछावर क्षेत्र की जनता ने अब आठवीं बार मौका दिया करण सिंह वर्मा सीहोर जिले के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधायक और मुख्यमंत्री नहीं बने थे उससे पहले के विधायक है करण सिंह वर्मा और दो बार मंत्री रहे ओर डबल से विधायक बंनाने से इच्छावार विधानसभा की जनता का बहुत बहुत आभार धन्यवाद.