नशे में धुत सनी देओल सड़कों पर दिखे लड़खड़ाते? सनी देओल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सनी सड़क पर लड़खड़ाते हुए चल रहे हैं। ये देख लोगों का कहना है कि वह नशे में होने की वजह से इस तरह से चल रहे हैं। इसके अलावा भी कई यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। इस बीच सनी देओल ने वायरल हो रही वीडियो का सच सामने ला दिया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म की शूटिंग की वीडियो शेयर करते हुए लिखा-अफवाहों का सफर बस यही तक था। 24 घंटे में डंकी ट्रेलर को मिले 59 मिलियन व्यूज शाहरुख खान की फिल्म डंकी का ट्रेलर 5 दिसंबर को रिलीज हुआ। रिलीज के 24 घंटे के अंदर ही इसे यू-ट्यूब पर 59 मिलियन (5 करोड़ 90 लाख) से ज्यादा व्यूज मिले। इसके साथ ही यह किसी हिंदी फिल्म का 24 घंटे में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है। अब तक एक दिन में इस ट्रेलर के 63 मिलियन (6 करोड़ 30 लाख) व्यूज हो चुके हैं। फिल्म डायरेक्टर फराह खान गोल्डन टेंपल पहुंची फिल्म डायरेक्टर और राइटर फराह खान मंगलवार को अमृतसर पहुंचीं। यहां उन्होंने फिल्म मेकर मुकेश छाबरा के साथ गोल्डन टेंपल में माथा टेका। फराह खान ने अपनी अमृतसर फेरी की शुरुआत छोले भटूरे और लस्सी के साथ की। फराह ने अमृतसर से जुड़ी फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने लिखा- मैं शर्त लगाती हूं कि आप इस लस्सी को पी नहीं सकते। आपको इसे खाना ही पड़ेगा। सेटिस्फाइंग खाना खाने का बाद अब काम कैसे होगा।