इंतजार खत्म आ गया प्रभास की सलार का ट्रेलर जिसका इंतजार हम सबको बेसब्री से था वो आ गया है... दिल थामकर बैठिए क्योंकि सलार अपनी कहानी बताने के लिए तैयार है. लंबे इंतजार के बाद प्रशांत नील के डायरेक्टोरियल में बनी फिल्म सलार का ट्रेलर आ चुका है. प्रभास इसमें लीड रोल में नजर आने वाले हैं. एक्शन से लबरेज इस फिल्म में ढेर सारा ड्रामा भी देखने को मिलने रहा है. फिल्म में प्रभास के अलावा मलयालम स्टार पृथ्वीराज भी नजर आने वाले हैं. उनका ये तेलुगू डेब्यू होगा. इनके अलावा श्रुति हासन जगपति बाबू ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी इसमें जबरदस्त रोल में हैं. एनिमल ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ कमाए 1 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकाॅर्ड बना लिए हैं। ओपनिंग डे पर फिल्म ने दुनियाभर में 116 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसमें से 63.80 करोड़ रुपए इंडियन बॉक्स ऑफिस से हैं। कंगना रनोट के चंडीगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा एक्ट्रेस बोली- सिर्फ अफवाह चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के नाम की चर्चा चल रही है। उन्हें इस चुनाव के लिए बीजेपी का अगला उम्मीदवार बताया जा रहा है। हालांकि अभिनेत्री कंगना रनोट ने सोशल मीडिया के जरिए इसे सिर्फ अफवाह बताया है।