कांग्रेस प्रत्याशी अुनभा मुंजारे ने कलेक्टर को बताया गौरीशंकर का एजेन्ट मावठे की बारिश से बदला मौसम का मिजाज कटी हुई धान पर मंडरा रहा खतरा स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के बाद डीईओ ने देखा मतगणना प्रशिक्षण कार्य विधानसभा चुनाव को लेकर १७ नव बर को मतदान हुआ और ३ दिस बर को मतगणना होनी है। मतगणना के पूर्व डाक मतपत्र में गड़बड़ी व मंगलवार की सुबह पॉलीटेकनिक कॉलेज में जमा ईवीएम मशीन के स्ट्रांग रूम की बिजली बंद हो जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये बालाघाट विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डां. गिरीश कुमार मिश्रा को आड़े हाथों लेते हुये भारत निर्वाचन आयोग से कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। अनुभा मुंजारे ने वर्ष २०१३ के विधानसभा चुनाव के दौरान बिजली बंद कर मतगणना में की गई गड़बड़ी का आरोप लगाते हुये उस समय का वाक्या दोहराते हुये कहा कि इस बार भी मतगणना में प्रशासन सत्ता पक्ष व भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के दबाव में गड़बड़ी कर सकता है। मतदान के बाद भाजपा हार के डर से घबराहट में है। भाजपा मतगणना में गड़बड़ी करने की सोच रहे है। उन्होंने २८ नव बर की सुबह स्ट्रांग रूम की बिजली बंद हो जाने पर वहां लगे सीसीटीवी बंद होने के बारे में कहा कि कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार ने स्टेङ्क्षडग कमेटी की बैठक में कहा था कि स्ट्रांग रूम की बिजली बंद नहीं होगी और हम बैकअप लेकर चल रहे है। लेकिन आज करीब आधा घंटा स्ट्रांग रूम की बिजली बंद रही। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी की लापरवाही सामने आती है। कार्तिक पूर्णिमा से अचानक मावठे की बारिश से मौसम के बदले मिजाज ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं २८ नवंबर को सुबह से हुई बारिश से खरीफ की खेतो में कटी हुई धान की फसल व खुले में मिसाई कर रखी धान पर खतरा मंडरा रहा है। सुबह ६ बजे से हल्की बारिश का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो लगातार दोपहर करीब १ बजे तक बारिश होते रही। जिससे आम जनजीवन भी प्रभावित रहा। बारिश के चलते मौसम पूरी तरह ठंडा होने से शहर मु यालय में दुकानें भी बहुत कम खुली रही और बाजार व शहर की गलियों में हर दिन की अपेक्षा लोगों की आवाजाही काफी कम रही। ठंड व बारिश से बचने के लिये लोग दिन भर घर में दुबककर रहे। जगह-जगह लोग अलाव जलाकर आग तापते हुये भी नजर आये। बारिश के चलते किसानों की मिसाई का कार्य भी प्रभावित हुआ है। जिला निर्वाचन अधिकारी डा गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को स्थानीय पॉलीटेकनिक महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करने पहुँचे। यहां उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार चॉक चौबंद व्यवस्थाएं देखी। साथ ही उन्होंने एक विजिटर की भांति प्रथम इंट्री गेट और दूसरे इंट्री गेट पर रखें गए पंजीयन रजिस्टर पर इंट्री कर सुरक्षा गार्ड से दो चक्र में लगी सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा सीसीटीवी कैमरों से हो रही लगातार निगरानी के वीडियो देखें। इस दौरान उन्होंने मतगणना कक्ष में चल रही तैयारियों का अवलोकन कर वहां मौजूद एडीएम ओपी सनोडिया व बालाघाट आरओ गोपाल सोनी को भी मतगणना की तैयारियों के सम्बन्ध में निर्देशित किया। कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपार्जन केंद्रों की क्षमता तथा नॉर्म्स के आधार पर खरीदी केंद्रों की स्थापना पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें समितियों स्व सहायता समूह और मार्केटिंग द्वारा बनाए जाने वाले केंद्रों के सम्बंध शासन के नियम तथा पूर्व में खरीदी केंद्रों की स्थिति तथा उनके द्वारा खरीदी क्षमता का आंकलन करते हुए निर्धारण किया गया। निर्धारण में नागरिकों को ज्यादा दूरी तक उपार्जन के लिए न जाना पड़े इस पर विचार करते हुए निर्णय कर निर्देशित किया गया। विभिन्न तहसीलों में सिंगल खरीदी केंद्र तथा दो व तीन खरीदी केंद्रों के सम्बंध में पूर्व में की गई खरीदी परिवहन के बिंदुओं के मद्देनजर चर्चा की गई। समनापुर रोड पर पडऩे वाले भटेरा में मंगलवार को एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग स्थानों के वन अमले ने एक मकान की बाड़ी से कीमती सागौन जब्त करने की कार्रवाई की है। यहां पर मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे वन अमले ने भटेरा निवासी प्रकाश बनोटे के विरुद्ध कार्रवाई की है और बड़ी संख्या में सागौन जब्त कर मामले को विवेचना में लिया गया है जिसकी विवेचना की जा रही है। बता दें कि जिस स्थान पर सागौन काटकर रखी गई थी वहां की सूचना एक नहीं बल्कि दो स्थानों के वन अमले को दी गई थी। सूचना के आधार पर वनपरिक्षेत्र अधिकारी धर्मेद्र बिसेन व लामता परियोजना की परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा ज्योत्सना खोब्रागढ़े अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंची और यहां बाड़ी में रखी सागौन को जब्त करने की उनके द्वारा कार्रवाई की गई है। परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी लालबर्रा लामता परियोजना ज्योत्सना खोब्रागढ़े ने बताया कि मौके से ३८ नग सागौन के लठ्ठे १३ नग सागौन की बल्ली व चार नग सागौन की डेंगरी को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।