हर्षोल्लास से मनाई गई श्री गुरूनानक देव जी की जयंती बंटा लंगर डाकमतपत्र को लेकर कांग्रेस अभिकर्ता और निर्वाचन कर्मचारियों के बीच भिड़ण्त २६ नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर चांगोटोलालामता में कार्यक्रम संपन्न प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन श्री गुरूनानक देव जी की जयंती मनाई जाती है। गुरूनानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूम में मनाया जाता है। सोमवार २७ नव बर को धर्मप्रेमियों द्वारा जिला मु यालय सहित पूरे जिल में गुुरूनानक देव जी की जयंती ५५४ वां प्रकाश पर्व धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ आस्थापूर्वक मनाया गया। शहर मु यालय में सिक्ख समाज द्वारा गुरूद्वारा में व सिंधी समाज द्वारा सरेखा स्थित बाबा धरमदास दरबार में गुरूनानक जयंती मनाई गई। इस अवसर पर लंगर का वितरण किया गया। तत्पश्चात विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी सं या में धर्मप्रेमी बंधुओं ने उपस्थित होकर मत्था टेककर गुरू का आर्शीवाद लेकर लंगर ग्रहण किया। कंप्यूटर तकनीक और बढ़ते नेटवर्क का लाभ लेने के लिए जिले सहकारी केंद्रीय बैंकों में भी इस सुविधा का लाभ लिया जाएगा। जिले की जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित से संबद्ध 126 प्राथमिक सहकारी समितियां अब कंप्यूटराइजेशन के प्रयास प्रारम्भ हो गए है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बैंक सीईओ आरसी पटले ने बताया कि बैंक प्रशासक व कलेक्टर डॉ गिरिश कुमार मिश्रा के निर्देशन और शीर्ष स्तर से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुरूप समितियों द्वारा पूर्णत: कंप्यूटराइजेशन के प्लेटफार्म में कार्य किए जाने को लेकर शाखा प्रबंधक सुपरवाइजर संस्था प्रबंधक डाटा आपरेटरए समिति कर्मचारियो की मुख्यालय में गठित टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है। सीईओ ने 27 नवंबर को आयोजित वीसी के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि 126 सहकारी समितियो के डीसीटी पूर्ण हो गए है। इसके अलावा लगभग 50 समितियो के प्री.माइग्रेशन सफलता से कर लिए गए है तथा शेष समिति में कार्य पूर्णता की ओर है। डाक मतपत्र को लेकर बालाघाट तहसील कार्यालय में कांग्रेस के नेता और अभिकर्ताओं की सोमवार को निर्वाचन कार्यो में लगे कर्मियों के साथ बहस हो गई। दरअसल निर्वाचन कर्मी जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्राप्त डाक मतपत्र को विधानसभा के हिसाब से छांट रहे थे। जिस पर कांग्रेस अभिकर्ताओं ने आपत्ति दर्ज कराई बाद में वरिष्ठ अधिकारियों के कहने पर वे संतुष्ट हुये और मामला शांत हुआ। इस दौरान बालाघाट विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी भी तहसील कार्यालय पहुंची। जिन्हें भी एसडीएम गोपाल सोनी द्वारा मामले के बारे में बताया। भारत का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ भारतीय संविधान दिवस २६ नवंबर को संपूर्ण भारत में मनाया जाता है जिसको लेकर भीम आर्मी संगठन के सदस्य अकुंश चौहान के नेतृत्व में सामाजिकधार्मिकसद्भावना स्थापित करने के लिए संविधान दिवस मनाया गया संविधान दिवस २६ नवंबर को चांगोटोला से लामता तक जागरूक युवाओं के द्वारा बाइक रैली निकाल कर कार्यक्रम संपन्न किया गया । जिसमें संविधान हाथ में लेकर युवाओं के द्वारा आमजन को संदेश दिया गया की भारत में संविधान के बगैर भारत का हर नागरिक अधूरा है इसे हर व्यक्ति विशेष को पढ़ने की आवश्यकता हैढाबा की दिवार टकराई यात्री बस चालक सहित दर्जन भर यात्री घायल शहर मु यालय स्थित गोंदिया रोड पर सरेखा रेल्वे क्रासिंग से कुछ दूरी पर गुरूनानक पेट्रोल पंप के समीप बालाघाट से लांजी की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर ढाबा की दिवार से जा टकराई। जिससे बस चालक सहित दर्जन भर यात्री घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिये ए बुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार कर मेडिकल रिफर किया गया। इस मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की। वहीं अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा सभी घायलों की जानकारी लेकर बयान दर्ज किया गया। दुर्घटना में ढाबा भी छतिग्रस्त हो गया।