तिलकोत्सव में शहडोल से गोसलपुर (जबलपुर) आए सोनी परिवार के 15 लाख 50 हजार रुपए से भरा बैग दो युवतियां चुरा ले गईं। हमलोग मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवतियां कैद हुई हैं। दोनों ने मैरिज गार्डन से रुपए चुराए और फिर एक कार में बैठकर निकल गईं। परिवार ने इस घटनाक्रम की शिकायत गोसलपुर थाने में की है। जबलपुर सहित आसपास के जिलों में भी दोनों युवतियों की फोटो पुलिस ने भेजी है। 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अंगीकृत किया गया विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत जिसके संविधान की प्रतावना में पूरा भारत की समानता को समाहित किया गया इसी के तहत आज सुरक्षा कर्मचारी यूनियन इंटक एवं एससी एसटी काउंसिल निर्माणी बचाओ मोर्चा ने जन जागरण रैली निकालते हुए आम जन को संविधान की उद्देशिका प्रस्तावना का बोध कराया कार्यक्रम का समापन बुद्धबिहार खमरिया में किया गया। अचानक मौसम में बदलाव आने से कड़क ठंड पड़ने लगी है। ठण्ड के चलते कोहरे भी छाने लगा लगा है। आने जाने वाले दिनों में ठण्ड और भी बढ़ेगी। जबलपुर के शीतलामई इलाके में एक खाली प्लाट में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना की जानकारी लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया . आग की सूचना फायर ब्रिगेड के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया. बताया जाता जा रहा है कि संजय गायकवाद कारपेंटर का काम करते है और उनका एक खाली प्लाट है . घटना वाले दिन संजय गायकवाड फैमिली बाहर गई हुई थी. जबलपुर के पारगी थाना क्षेत्र के मंगेली मानेगांव जाने वाली नहर के पास 24 नवंबर को सड़क किनारे एक व्यक्ति की रक्त रंजित लाश पुलिस को मिली थी जहां मृतक की शिनाख्त प्रिंस सिंह मरावी के नाम पर हुई थी जहां पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर पूरे मामले में हत्या की आशंका जताई थी जहां प्रेम सिंह मरावी के सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की गई थी जिसके बाद से ही पुलिस के द्वारा मामले में आरोपियों की सर गर्मी से तलाश की जा रही थी जहां पुलिस ने अंधी हत्या को खुलासा करते हुए पत्नी समेत पहलाद पटेल विकास पटेल और विष्णु पटेल को मामले में गिरफ्तार किया