प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय -ढालसिंह बिसेन गुदमा मे धूमधाम से किया गया ग्यारस मंडई का आयोजन । शासकीय महाविद्यालय लामता में सपन्न हुआ महिला व पुरुष जिला स्तरीय वालीवाल टूर्नामेंट मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में ३ दिस बर को मतगणना होना है। प्रदेश में पुन: भाजपा की सरकार बनना तय है और जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जीतेंगे। उक्त बातें सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन ने शनिवार को भाजपा कार्यालय में चर्चा के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को विश्व कप के फाइनल में भारत के हारने पर पनौती कहे जाने पर कहा कि मोदी जी देश के खिलाडिय़ों का उत्साह व हौंसला बढ़ाने गये थे। किसी के आने-जाने से कोई हारता-जीतता नहीं है। ये कहकर राहुल गांधी ने देश के खिलाडिय़ों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि देश के लिये राहुल गांधी अशुभ है। राहुल गांधी को किसी को बोलते समय अपनी मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुदमा बस्ती में हर साल की तरह इस साल भी दीपावली के ग्यारवे दिन 23 नवम्बर गुरूवार को ग्यारस मंडई का आयोजन किया गया । जिसमे सैकड़ो की संख्या में कई ग्रामो से महिला पुरुष बच्चे बुजुर्ग गुदमा मंडई का लुफ्त उठाने पहुंचे । इसी तारतम्य में गुदमा मंडई समिति ने बताया की दूर दूर से आने वाले ग्रामीण मंडई का लुफ्त तो उठाते ही है साथ साथ उनके मनोरंजन को और भी मोहक बनाने के लिए गोवारी नाच प्रतियोगिता कार्यक्रम रखा गया था जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया दर्शकों ने गोवारी नृत्य का भरपूर आनंद उठाया जो कि पूरी रात भर चला । शासकीय महाविद्यालय लामता में जिला स्तरीय वालीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे बालाघाट जिले के ५ कॉलेज से महिला पुरुष वर्ग की टीम वालीवाल खेलने पहुँची शासकीय महाविद्यालय लामता के स्टेडियम में वालीवाल मैच खेला गया कार्यक्रम की अध्यक्षता लामता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सुनीता वैध की सभी कालेज से पधारे आगंतुको का खिलाड़ियों ने गुलदस्ता देकर सम्मान किया इसके बाद वालीवाल मैच का शुभारंभ किया गया जिसमे सर्वप्रथम लामता कालेज ओर पी जी कालेज के मध्य मैच खेला गया जिसमे पी जी कालेज ने मैच जीता उसके बाद परसवाड़ा ओर बैहर का मैच खेला गया जिसमें बैहर ने मैच जीता उसी प्रकार महिला वर्ग में पी जी कालेज ओर परसवाड़ा के बीच मैच खेला गया जिसमें पी जी कालेज की महिला वर्ग विजय रही तथा गर्ल कालेज ओर लामता का मैच हुआ हमारी मेहमान नवाजी ऐसी हो कि नज़ीर बन जाएं। कान्हा मैराथन में आने वाला हर धावक आयोजन की तैयारियों और मेहमान नवाजी का मुरीद बन जाएं। यह आयोजन ही इसी उद्देश्य से किया जा रहा है कि कान्हा का प्राकृतिक सौंदर्य के लिए यहां आने वाला हर एक धावक आइकॉन की पहचान बन जाएं। इसके लिए हमारे सामने कई चुनौतियॉ भी है। लेकिन हम अगर हर एक स्तर पर त्वरित और तैयार रहें तो काम आसान होगा। यहाँ पहली बार ९ से अधिक प्रदेशो के धावक एक जगह एकत्रित होंगे। मैराथन के लिए उन्हें बीच बीच में एनर्जी के लिए निम्बू पानी चने गुड़ या अन्य एनर्जी बूस्टर की जरूरत होगी।