85 करोड़ में बनी है शाहरुख की फिल्म डंकी रिलीज के पहले कमाए 100 करोड़ रुपए शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का बजट 85 करोड़ है जो शाहरुख की पिछले 5 साल की फिल्मों से सबसे कम है। हालांकि इस बजट में किसी स्टारकास्ट की फीस नहीं जुड़ी हुई है। वहीं डंकी ने रिलीज के पहले ही नॉन-थिएट्रिकल राइट्स से 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। एयरपोर्ट पर शॉल ओढ़े दिखे रणबीर गुरुवार की रात मुंबई एयरपोर्ट पर रणबीर कपूर नजर आए। रणबीर सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दिखे। वे सर पर शॉल ओढ़े नजर आए। रणबीर कपूर ने अपने लिटिल फैंस के साथ फोटोज भी क्लिक कराईं। पैपराजी ने रणबीर की आने वाली फिल्म एनिमल के ट्रेलर की तारीफ भी की। बिग बॉस 17 के सेट पर दिखे ओरी गुरुवार को ओरहान अवतरमणि उर्फ ओरी बिग बॉस 17 के सेट पर स्पॉट हुए हैं। पैपराजी ने ओरी को आई लव यू कहा और उनके फोन के बैक कवर की तारीफ की। बता दें अपने फोन के बैक कवर्स के सिलसिले में ओरी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ओरी ने वैनिटी के अंदर जाते-जाते कहा कि आप लोग मुझे वोट आउट मत करना। अटारी बॉर्डर पहुंचे बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल-सानिया पंजाब के अमृतसर में पले व बड़े हुए सैम होर्मूसजी फ्रेमजी जमशेदजी मानेकशॉ पर आधारित फिल्म सैम बहादुर की प्रमोशन के लिए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अमृतसर पहुंचे। उनके साथ गुलजार की बेटी डायरेक्टर व फिल्म मेकर मेघना गुलजार और एक्ट्रेस व धाकड़ गर्ल सानिया भी साथ थी। बीती शाम वह गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद वाघा बॉर्डर पहुंच गए।