मनोरंजन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 नवम्बर को प्रदेश भर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए मतदान की अपील की है। कमलनाथ ने कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया आवश्यक है और पारदर्शी चुनाव के लिए मतदाताओं का जागरूक होना जरूरी है। मैं मध्यप्रदेश के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र के इस पावन पर्व को सफल बनाये। यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का निर्माण करेगा और स्वयं आपके जीवन में आशा का संचार करेगा।