Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
16-Nov-2023

वार्ड नंबर 16 में शराब बांटते कांग्रेसियों ने दो लोगों को पकड़ा भाजपा पर मतदाताओं को प्रलोभन देने शराब और रूपये बांटने का लगाया आरोप बालाघाट. विधानसभा चुनाव को लेकर १७ नवम्बर को मतदान होना है। १५ नवम्बर की शाम करीब ६ बजे से चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहे है। वहीं कुछ प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान कराने प्रलोभन देते हुये शराब साडिय़ा व नकदी नोट बांटने का कार्य किया जा रहा है। ऐसा ही मामला शहर मुख्यालय के वार्ड नंबर १६ में सामने आया है। जहां कांग्रेसियों द्वारा दो युवकों को बोरी में अंग्रेजी शराब लेकर लोगों को बांटते हुये पकड़ा गया। जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच शराब जप्त कर आवश्यक कार्यवाही की है। इस दौरान वार्ड नंबर २ के कांग्रेसी पार्षद योगराज कारो लिल्हारे ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता व बड़े पदाधिकारियों द्वारा शराब व पैसा बांटने की जानकारी मिलने पर हमारी टीम द्वारा शहर में घूमकर निगराना की गई। इस दौरान वार्ड नंबर १६ में भाजपा के पार्षद के पास से स्कूटी में दो लोग शराब की बोरी लाकर वार्ड में बांट रहे जिन्हें पकड़ा गया। लेकिन वे युवक भागने में सफल हो गये। मौके से दो दर्जन से अधिक शराब की शीशी पकड़ी गई है।