अमित त्रिवेदी ने बताया क्यों बनाया ‘डू इट तिबारा’ एंथम अमित त्रिवेदी ने टी-20 वर्ल्ड कप का एंथम सॉन्ग लिव द गेम बॉलीवुड के फेमस सिंगर अमित त्रिवेदी ने हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के लिए एक एंथम सॉन्ग ‘डू इट तिबारा’ रिलीज किया। इस एंथम को लेकर वो काफी चर्चा में हैं उन्होंने बताया है- ये गाना बनाना के पीछे मेरा खास मकसद था। मैं इंडियन टीम के लिए एक ऐसा गाना बनाना चाहता था जिसे सुनकर टीम को जोश आए और पूरी टीम मोटीवेट हो जाए। मेरे गाने के जरिए उन्हें ताकत मिले। बिग बॉस 17 में अंकिता ने दिया प्रेग्नेंसी का हिंट अंकिता आजकल अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस हाउस में हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में अंकिता और घरवालों के बीच कुछ ऐसी बात हुई जिससे अंकिता के फैंस काफी खुश हो गए। दरअसल अंकिता ने प्रेग्नेंसी का हिंट दिया। उन्होंने रिंकू और जिग्ना से अपनी हेल्थ को लेकर बात की। अंकिता ने बताया कि उन्हें कुछ प्रॉब्लम हो गई है। अंकिता ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें शाम को उल्टी जैसा फील होता है शिल्पा शेट्टी के बास्टियन रेस्टोरेंट में पार्टी शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपना आलीशान बास्टियन रेस्टोरेंट को रिलोकेट किया है। ये रेस्टोरेंट अब कोहिनूर टावर के टॉप फ्लोर यानी की 48वें फ्लोर पर शिफ्ट हो गया है। कोहिनूर टावर मुंबई के दादर वेस्ट में लोकेटेड है। बता दें पहले ये रेस्टोरेंट वर्ली में लोकेटेड था। इस रेस्टोरेंट की एक ब्रांच बांद्रा वेस्ट में भी लोकेटेड है। क्रिकेटर बाबर आजम को डेट करने की अफवाह हानिया आमिर भारत में ज्यादा फेमस नहीं हैं लेकिन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में वो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं। चल रहे ICC वर्ल्ड कप के दौरान ये अफवाहें जोरों पर हैं कि वो और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।