फोटोग्राफर के पैर पर चढ़ी रानी मुखर्जी की कार रानी मुखर्जी हाल ही में एक दिवाली पार्टी में पहुंची थीं। यहां उनका फोटो लेते वक्त एक पैपराजी के पैर पर उनकी कार चढ़ गई। इस इंसीडेंट के बाद रानी मुखर्जी ने तुरंत इंजर्ड फोटोग्राफर को अपनी कार से हॉस्पिटल भेजा। पैपराजी विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है। वीडियो के वायरल होने पर फैंस रानी की तारीफ कर रहे हैं। अपकमिंग फिल्म में साथ दिखेंगे शाहरुख-विजय थलपति डायरेक्टर एटली की अगली फिल्म में शाहरुख खान और थलपति विजय एक साथ दिखाई देंगे। ये बात खुद एटली ने कंफर्म की है। जवान की रिलीज के पहले ही अफवाह जोरों पर थी कि शाहरुख के साथ थलपति भी जवान में दिखाई देंगे लेकिन ऐसा नहीं था। हालांकि अब फैंस की डिमांड एटली ने पूरी कर दी है। रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों एक्टर्स भी फिल्म में एक साथ काम करने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। एक दूजे का हाथ पकड़े नजर आए मृणाल और बादशाह एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर और रैपर बादशाह हाल ही में शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी में साथ पहुंचे। दोनों का एक वीडियो वायरल है जिसमें वो एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई है कि दाेनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मृणाल और बादशाह इससे पहले साथ में म्यूजिक वीडियो बैड बॉय-बैड गर्ल’ में साथ काम कर चुके हैं।