शादी के बाद सिद्धार्थ-कियारा ने मनाई पहली दिवाली बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस साल बड़ी धूम-धाम से दिवाली सेलिब्रेट की है। जहां करीना कपूर और सैफ अली खान ने अपने घर पर पार्टी होस्ट की तो वहीं कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने इसे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर रिलीज साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘लाल सलाम’ का टीजर दिवाली पर रिलीज हुआ। इस स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म के जरिए रजनीकांत एक बेहद खास मैसेज देते नजर आएंगे फिल्म की कहानी दो दोस्तों के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो कभी एक साथ क्रिकेट खेला करते थे। अचानक एक दिन दोनों के बीच धर्म की दीवार आ जाती है। मूसेवाला का नया गाना सुन मां-बाप भावुक पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का रविवार को दिवाली के मौके पर नया गाना रिलीज किया गया। मई 2022 में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद रिलीज होने वाला ये उनका पांचवां गाना है। इसे मूसेवाला के यूट्यूब चैनल पर उनके पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर ने रिलीज किया। ‘द मार्वल्स’ ने पहले दिन कमाए सिर्फ 2.5 करोड़ हॉलीवुड फिल्म ‘द मार्वल्स’ इस शुक्रवार को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। फिल्म ने इंडिया में पहले दिन मात्र 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया इसके साथ ही यह MCU (मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स) की इंडिया में सबसे खराब ओपनिंग वाली फिल्मों में से एक बन गई है।