Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
11-Nov-2023

डीपफेक मामले में FIR दर्ज डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज की साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने एक FIR दर्ज की है।एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक स्पेशल सेल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरअसल 6 नवंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें रश्मिका मंदाना लिफ्ट में नजर आ रही हैं। देखने में तो वो लड़की रश्मिका ही लगती है। काॅफी विद करण में नजर आ सकते हैं सलमान कॉफी विद करण 8 में सलमान खान बतौर गेस्ट नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स की बातचीत उनसे जारी है। हालांकि वो शो में कब और किसके साथ दिखेंगे इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। कहा ये भी जा रहा है कि शो के लास्ट एपिसोड में वो सिर्फ कैमियो में दिखेंगे। शाहरुख सोशल ने मीडिया पर पोस्ट शेयर किया दिवाली के मौके पर शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म डंकी के दो नए पोस्टर्स आउट हुए। शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों पोस्टर शेयर किए। पहले पोस्टर में शाहरुख स्कूटर चलाते नजर आ रहे हैं। वहीं उनके पीछे तापसी पन्नू और सरदार की भूमिका में विक्रम कोचर भी दिखे।