सारा की दिवाली पार्टी में दिखे रूमर्ड कपल आदित्य-अनन्या सारा की दिवाली पार्टी में दिखे रूमर्ड कपल आदित्य-अनन्या एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने घर पर दिवाली पार्टी का आयोजन किया। पार्टी में उन्होंने बॉलीवुड से अपनी करीबी लोगों को बुलाया। इसी बीच सारा के एक्स ब्वॉयफ्रेड कार्तिक आर्यन भी पार्टी में शामिल होने पहुंचे। वहीं रूमर्ड कपल अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर भी पार्टी में शामिल हुए। एक्ट्रेस जयाप्रदा मुश्किलों में फंसती नजर आ रही वेतरन एक्ट्रेस जयाप्रदा मुश्किलों में फंसती नजर आ रही हैं. दरअसल एक्ट्रेस और रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वॉरंट यानी गैर जमानती वॉरंट जारी किया है. मामला साल 2019 का है. दरअसल पूर्व सांसद व एक्ट्रेस जयाप्रदा के खिलाफ साल 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान एक मामला दर्ज हुआ था. उनपर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा था. पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य और जय कोटक की शादी अरबपति बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने मंगलवार को पूर्व मिस इंडिया अदिति आर्य से शादी कर ली है। शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई जबकि अन्य रस्में और फंक्शन उदयपुर में आयोजित किए गए। इस शादी में अंबानी परिवार समेत जाने-माने बिजनेसमैन शामिल हुए।