सागर जिले के बंडा विधानसभा में चुनाव प्रचार जोरो पर है बंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी से सुधीर यादव चुनाव मैदान में हैं जनसंपर्क में दिल्ली से डिप्टी स्पीकर राखी बिडलान ने जनसंपर्क किया और बंडा विधानसभा की जनता एवं महिलाओं एवं आमजन से आग्रह किया की आम आदमी पार्टी को भारी मतों से विजई बनाएं और भ्रष्टाचारी को दूर भगाएं लंबे समय से बंडा विधानसभा में घर-घर जाने वाले सुधीर यादव का नारा है नेता नहीं बेटा चुनो सुधीर यादव ने बंडा विधानसभा में पहले भाजपा में रहकर भाजपा का नाम रोशन किया जैसे ही भाजपा ने सुधीर यादव को र्दकिनर किया तो सुधीर यादव ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा और नया वोट उगा दिया बंडा विधानसभा में इसे कहते हैं किसी बड़े नेता का सहयोग न लेते हुए सुधीर यादव ने अपनी छवि बेटा के रूप में देने का संकल्प किया है सुधीर यादव का कहना है कि बंडा विधानसभा को नेता नहीं चाहिए नेता तो गली-गली में है अब बंडा की जनता को बेटे की जरूरत है।