Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
08-Nov-2023

दिवाली पार्टी में पहुंचे सलमान और कटरीना बॉलीवुड में दिवाली पार्टी की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स नजर आए। पार्टी में एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी फ्लोरल प्रिंट का ब्राउन लहंगा पहने बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अपने लुक को कटरीना ने खुले स्ट्रेट बालों माथे पर बिंदी और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ-साथ ग्लॉसी मेकअप से कंपलीट किया था। वहीं सलमान खान भी इस बार बिल्कुल अनोखे अंदाज में नजर आ रहे थे। पार्टी में उन्होंने ग्रैंड एंट्री लेकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया था। रणबीर कपूर की एनिमल ने बनाया रिकॉर्ड रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने अभी से रिकार्ड बना लिया है। ये फिल्म अमेरिका की 888 से भी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी। बता दें शाहरुख खान की जवान को 850 स्क्रीन मिली थीं वहीं रणबीर की ब्रह्मास्त्र 810 स्क्रीन पर दिखाई गई थी। एनिमल इतने बड़े पैमाने पर रिलीज होने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है। शादी के 12 साल बाद हनी सिंह का तलाक रैपर और सिंगर हनी सिंह को आखिरकार पत्नी शालिनी तलवार से तलाक की मंजूरी मिल गई है। यह मामला दिल्ली की एक फैमिली कोर्ट में बीते ढाई साल से चल रहा था। 7 नवंबर को कोर्ट ने सिंगर और उनकी पत्नी के तलाक पर मुहर लगा दी है। इसके साथ ही हनी और उनकी पत्नी 12 साल बाद एक दूसरे से अलग हो गए।