#hindinews #mpnews #bjp प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सीधी की चुनावी सभा में कहा कांग्रेस ने केंद्र में सरकार चलाते हुए गरीब और मध्यम वर्ग को लूटने का काम किया। टेलिकॉम कोयला घोटाला कर कांग्रेस ने आपके लाखों - करोड़ रुपए लूट लिए। आपके सेवक मोदी ने निष्ठा से काम किया। भाजपा सरकार में घोटाले बंद हुए। PM ने कहा अनेक दशकों तक देश में पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस का ही झंडा था कांग्रेस की ही सरकारें थीं। लेकिन आज गिनती के कुछ राज्यों में ही इनकी सरकार बची है। इनका ऐसा पतन इसलिए हुआ क्योंकि इनका नारा रहा है- गरीब की जेब साफ और काम हाफ। गरीब का पैसा गरीब के पास जाए बिचौलिया लूटे नहीं यही मोदी की विशेषता है। #hindinews #mpnews #bjp #narendramodi #sidhinews #congress