Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
06-Nov-2023

बेटी का चेहरा दिखाने पर बोलीं आलिया आलिया भट्ट ने बेटी राहा का चेहरा ना दिखाने पर बात की है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें और रणबीर को लगेगा कि अब सही वक्त आ गया है तो वो राहा का चेहरा पूरी दुनिया को दिखा देंगे। आलिया ने ये भी कहा कि वो नहीं चाहती हैं कि राहा का चेहरा हमेशा छिपा रहे। उन्हें अपनी बेटी पर बहुत गर्व है। जल्दी वो एक बड़े पर्दे पर बेटी का चेहरा दिखाएंगी जब आस-पास दूसरे कैमरे नहीं होंगे। बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी बैक-टू-बैक शूटिंग में बिजी बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी बैक-टू-बैक शूटिंग में बिजी हैं। वो एक साथ कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंंग कर रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में पंकज ने बताया कि उन्होंने सेट पर ही सोने का एक अनोखे तरीका निकाला है। पंकज ने कहा कि अगर शूट करते हुए सेट पर रात के 2 बज जाएं तो फिर वो सोने के बहाने ढूंढने लगते हैं। वो सेट पर शूटिंग करते हुए सो जाते हैं और ऐसे एक्टिंग करते हैं जैसे वो सबकी बात सुन रहे हैं। विराट कोहली की सेंचुरी पर अनुष्का की बधाई विराट कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन पर 49वीं सेंचुरी बनाकर सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस अचीवमेंट पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने उन्हें बधाई दी है। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर विराट की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- अपने बर्थडे पर खुद को तोहफा।