Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
04-Nov-2023

शाहरुख खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में फैंस का नुकसान 2 नवंबर को शाहरुख खान 58 साल के हो चुके हैं। इस खास मौके पर शाहरुख के हजारों फैंस उनका जन्मदिन मनाने मन्नत के बाहर पहुंचे थे। इसी बीच भीड़ में मौजूद 30 से ज्यादा फैंस के मोबाइल चोरी हो गए हैं। फैंस ने चोरी की शिकायत दर्ज करवा दी है। भक्ति में रमीं कंगना रनौत सोमनाथ में टेका माथा बॉलीवुड की धाकड़ एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म इस फ्राइडे थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म रिलीज के बाद 3 नवंबर को कंगना गुजरात के सोमनाथ मंदिर महादेव के दर्शन करने पहुंचीं. जहां उन्होंने भोलेनाथ की पूजा करके उनका जलाभिषेक किया. जलाभिषेक होने के बाद सोमनाथ ट्रस्ट के मुख्य पुजारी श्री ने कंगना को चंदन का तिलक लगाकर खेस ओढ़ाकर आशीर्वाद दिया. आशीर्वाद में एक्ट्रेस को मंदिर का प्रसाद भी दिया गया. कमल हासन स्टारर इंडियन-2 का टीजर रिलीज कमल हासन की अगली फिल्म ‘इंडियन-2’ का टीजर रिलीज हो चुका है। शुक्रवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने ट्विटर पर फिल्म का टीजर लॉन्च किया। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ‘इंडियन इज बैक’। हालांकि मेकर्स ने अभी भी इसकी रिलीज डेट को लेकर अनाउंसमेंट नहीं की है। उम्मीद है कि इसे अगले साल की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।