क्षेत्रीय
विंध्य विकास पार्टी के प्रत्याशी मनीष पांडे ने पीसी शर्मा को अपने समर्थन दिया है । दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर जानकारी दी । उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित कर बताया कि विंध्य विकास पार्टी से मनीष पांडे उन्हें अपना समर्थन दिया है और इतना ही नहीं विंध्य से जुड़े हुए सारे लोग उनके साथ हैं उनके पक्ष में प्रचार कर रहे हैं । इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार पर महंगाई को लेकर भी निशाना साधा ।