मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 4 नवंबर को रतलाम में आयोजित देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सभा को अधिक से अधिक सफल बनाए। यह बात केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति के संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सजनप्रभा में आयोजित प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करते हुए कही। बैठक में संभाग प्रभारी श्री जीतू जीराती सांसद श्री अनिल फिरोजिया सांसद श्री गुमानसिंह डामोर संभाग प्रवास प्रभारी जीतू भाई बागानी वरिष्ठ नेता बंशीलाल गुर्जर मंचासीन रहे।केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बैठक में प्रधानमंत्री जी की सभा के लिए की जाने वाली विभिन्न तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रचंड जीत दर्ज कर प्रदेश में फिर से सरकार बनाएगी। कार्यकर्ता इसी जोश और उत्साह के साथ कार्य करते रहे और प्रधानमंत्री जी की सभा को अधिक से अधिक सफल बनाए।