Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
03-Nov-2023

एल्विश पर रेव पार्टी और सांप का जहर का आरोप चर्चित यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के पहले विनर एल्विश यादव (Bigg Boss OTT winner Alvish Yadav) की रेव पार्टी मामले में गिरफ्तारी हो सकती है. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज की है. रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई किए जाने को लेकर पकड़े गए आरोपियों ने एल्विश यादव का नाम लिया है. करीना के घर पर स्पॉट हुईं करिश्मा कपूर क्ट्रेस करीना कपूर कल रात यानी 2 नवंबर को बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ नजर आईं। इस दौरान करीना की बेस्टफ्रेंड अमृता अरोड़ा भी वहां दिखाई दीं। करिश्मा और अमृता करीना के घर पर स्पॉट हुई हैं। करीना का घर मुंबई के बांद्रा वेस्ट में गुरु शरण अपार्टमेंट में है। अमृता अक्सर करीना के साथ दिखाई दिती हैं। रजनीकांत लॉन्च करेंगे इंडियन-2 का टीजर कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 का टीजर शुक्रवार शाम 5:30 बजे रिलीज होगा। इसे 5 भाषाओं में 5 सुपरस्टार मिलकर लॉन्च करेंगे। जहां तमिल में इसे रजनीकांत तो वहीं हिंदी में इसे आमिर खान लॉन्च करेंगे। इसके अलावा डायरेक्टर एसएस राजामौली इसे तेलुगु किच्चा सुदीप कन्नड़ में और मोहनलाल मलयालम में लॉन्च करेंगे।