1. 18 सालों में कभी बहनों की याद नहीं आई- नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ ने आज अमरवाड़ा आदिवासी अंचल के पन्द्रह ग्रामों में अपना जनसम्पर्क करते हुये ग्रामीणों से भेंट कर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश शाह को पुन: सफल बनाने की अपील की। सांसद ने अपने रोड शो के दौरान अपनी नुक्कड़ सभाओं में महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर मंच से जिले एवं प्रदेश की महिलाओं को अपनी बहन अपनी भांजी बताने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता को बतायें कि ठीक चुनाव के समय इन्हें बहनों की याद आई है पिछले 18 वर्षों से गरीबी महंगाई और महिला अत्याचार झेल रही महिलाओं की इन्होंने कभी सुध नहीं ली। 2. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने देश की राजनीति को दिया ’कुर्ता फाड़’ शब्द - रविशंकर प्रसाद आज़ पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद चुनावी प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने कहा मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कमल खिलने जा रहा हैकुरता फाड़ राजनीती की बात पर राहुलगाँधी पर निशाना साधते हुए कहा की जो मोहब्बत की दुकान की वो बात करते है पहले अपने नेताओं को मोहब्बत सिखाये साथ ही उन्होंने इंडिया अलान्स को अवसरवादी घमंडिया गठबंधन भी बता दिया। रविशंकर प्रसाद ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश ने राजनीति को एक नया शब्द दिया है ’कुर्ता फाड़’ राजनीति। दो बड़े नेता जिनमें से एक मुख्यमंत्री पद का दावेदार है और दूसरा पूर्व मुख्यमंत्री है। इनमें से मुख्यमंत्री पद के दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री के लिए कहते हैं कि इसके कपड़े फाड़ो। 3. प्रिया नकुलनाथ ने महिलाओं को किया संबोधित पांढुरना विधानसभा चुनाव प्रचार करने के लिए नगर में पहुंची में जिला सांसद नकुलनाथ की पत्नी प्रिया नकुल नाथ द्वारा धनुष लॉन में ब्लॉक एवं नगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया एवं कांग्रेस के विधानसभा उम्मीदवार निलेश उईके के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान करने एवं मतदान कराए जाने के लिए कहा इस अवसर पर म प्र काँग्रेस कमेटी महासचिव उज्जवल सिह चौहान विधायक प्रत्याशी नीलेश उइके जिला महिला काँग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी ब्लॉक महिला काँग्रेस अध्यक्ष शारदा धुमाल एवं छिंदवाड़ा से पहुंची वरिष्ठ महिला कांग्रेस नेत्रीयो द्वारा भी सभा को सम्बोधित किया गया। 4. ढाई वर्षीय बाघिन की कुएं में गिरने से मौत चौरई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सिंगोड़ी में किसान शिशुपाल रघुवंशी के खेत के कुएँ में आज सुबह लगभग 2 वर्ष की बाघिन का शव तैरता देखा गया। जिसको देखते ही किसान ने वन विभाग को जानकारी दी सूचना के बाद वन विभाग एवं सी सी एफ सहित समूचा अमला सिंगोड़ी पहुचा ओर बाघ को टीम ने मशक्कत के बाद बाघिन के शव को बाहर निकाला। शव को निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाघिन दो दिनों पूर्व शिकार का पीछा करते हुए कुएं में गिरी होगी। जिस क्षेत्र में बाघ का शव मिला है वह पेंच नेशनल पार्क के बफर जोन एरिया से लगा हुआ क्षेत्र है जहां हमेशा ही बाघो की लोकेशन बनी रहती है। 5. गेहूं बेचने का वीडियो वायरल स्टोर रूम प्रभारी बोले किसान का था गेहूं था आदिवासी अंचल हर्रई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें छात्रावास से गेहूं के बोरे भरकर ऑटो में बाहर ले जाया जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि छात्रावास के बच्चों के भोजन के लिए आया गेहंू बाजार में बिकने जा रहा है। वीडियो हर्रई विकासखंड के अंग्रेजी माध्यम आदिवासी बालक छात्रावास का बताया जा रहा है जिसमें एक ऑटो में लगभग 18 बोरी गेहूं 20 अक्टूबर की शाम को 5 बजे छात्रावास कैंपस से बाहर भेजा गया था। इस खबर को लेकर जब हमने स्टोर रूम प्रभारी शंकरलाल मांझी से चर्चा की तो उनका कहना था कि वीडियो फर्जी है। गेहूं छात्रावास से नहीं अतिरिक्त कक्ष से ऑटो में भरकर भेजा गया है। यह गेहूं किसान का था जिसने अतिरिक्त कक्ष में गेहूं सूखने रखा हुआ था। 6. व्यय प्रेक्षक ने ली समीक्षा बैठक प्रत्याशी द्वारा खर्च किए जाने वाले व्यय को लेकर आज व्यय प्रेक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट में बैंक कर्मचारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गयी। जिससे कि प्रत्याशियों के खर्चे पर बैंक के माध्यम से किए गए व्ययों पर नजर नज़र रखी जा सके। 7. प्लाट किसी और का मकान किसी और का दमुआ की एक महिला ने नगर के वार्ड 45 में एक व्यक्ति पर दबंगाई करते हुए उसके प्लाट पर मकान बनाने का आरोप लगाया है। फूल कुमारी पाल ने बताया कि वार्ड 45 में प्लाट के कागजात मेरे नाम पर है और पूर्व में भी विवाद के चलते कोर्ट में केस चल रहा था जिसे वह जीत गयीं थी परंतु जब महिला आज प्लाट पर पहुंची तो उसके प्लाट में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संतोष मालवी ने अपना मकान बना लिया। अब महिला ने इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। 8. पण्डित टोडरमल स्मारक में संपन्न हुआ 26 वां आध्यात्मिक शिक्षण शिविर पंडित टोडरमल सर्वोदय ट्रस्ट द्वारा ज्ञान तीर्थ पंडित टोडरमल स्मारक भवन में आठ दिवसीय 26 वां आध्यात्मिक शिक्षण शिविर पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के मिडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया की 26 वें शिविर में 26 राष्ट्रीय विद्धानों का समागम प्राप्त हुआ और पूरे देश से एक हजार श्रावक - श्राविकाओं सहित युवा फेडरेशन के सदस्यों ने हिस्सा लेकर जैन दर्शन का क्रमिक अध्ययन कर आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग जाना। 9. मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित होगा मेगा इवेंट विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत स्वीप प्लान के तहत् मतदाता जागरूकता हेतु शनिवार को मेंगा ईवेन्ट किया जाना हैं। जिसके तहत् विशाल रैली दौड़ का आयोजन सुबह 8 बजे दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक इंदिरा तिराहा बस स्टैण्ड होते हुये पुलिस ग्राउण्ड में समापन होगा। जिस संबंध में आज नगर निगम सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई हैं बैठक में कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी ईश्वोर सिंग चंदेली द्वारा जिम संचालकों एवं स्थानीय व्यापारियों से मतदाता जागरूकता रैली में भागीदारी सुनिश्चित करने आवश्यक सुझाव लिये गये। 10. करंट लगने और ट्रेन से कटने से दो की गई जान चांद थाना अंतर्गत ग्राम नादना निवासी एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार नादना निवासी रामसीता कहार पति अम्मुलाल कहार खेत में घास काटने गई थी इसी दौरान खेत में टूटे पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गई जिससे उसे जोर का करंट लगा बेहोसी हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया था जहां उपचार के दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। इसी तरह ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। महिला कौन है उसकी शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को एक महिला प्लेट फार्म से पटरी की तरफ जा रही थी इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की पहंचान न होने के कारण पुलिस जांच में जुटी है।