क्षेत्रीय
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह गुरुवार को शाजापुर पहुंचे। यहां उन्होंने शाजापुर और कालापीपल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को संबोधित किया। शाजापुर जिले में पहुंचे नरेंद्र सिंह तोमर ने कालापीपल के अरनियाकला में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी तो वही शाजापुर विधानसभा के लड़ावत गांव में अरूण भीमावद के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न देश से मतलब है ना धर्म से। कांग्रेस सीजनल हिंदू है जैसे ही चुनाव आते हैं जनेऊ पहनना शुरू कर देते हैं इनका कोई धरम वरम में विश्वास नहीं है।