कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं | EMS TV 02-Oct-2023 #madhyapradeshnews #bhopalnews #mpelection2023 मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है मतदान के पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने और वोट करवाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेता मध्य प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं करेंगे । इनमें सबसे प्रमुख नाम राहुल गांधी प्रियंका गांधी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का है । इन नेताओं के दौरे मध्य प्रदेश में 4 नवंबर से शुरू होंगे । जो लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में 15 नवंबर तक रैली और सभाएं करेंगे । वहीं अगर राहुल गांधी की बात की जाए । तो राहुल गांधी 13 नवंबर को टिमरनी उदयपुर के बाद राजधानी भोपाल पहुंचेंगे और यहां इकबाल मैदान से मध्य विधानसभा सीट में पैदल यात्रा करेंगे । हालांकि उनकी इस पदयात्रा का रूट क्या होगा । यह अभी तय नहीं हुआ है ।