मुख्यमंत्री ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर अहमदाबाद दौरे पर हैं. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री अहमदाबाद स्थित गांधी आश्रम पहुंचे जहां पर उन्होंने राष्ट्रपिता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने कुछ देर तक आश्रम में चरखा चलाया और आश्रम को भी देखा. मुख्यमंत्री ने कहा कि सत्य अहिंसा और सद्भाव का संदेश पूरी दुनिया को देने वाले राष्ट्रपिता बापू को मैं नमन करता हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी से हम बचपन से ही प्रेरित हैं. भारत विश्व का अग्रणी राष्ट्र बने यह हम संकल्प लेते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपिता बापू के स्वाधीनता आंदोलन में किये गए कार्य हमेशा से हमें प्रेरणा देने का काम करते हैं. दो दिवसीय अहमदाबाद दौरे पर आज गांधीनगर में गुजरात के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री Bhupendra Patel जी से भेंट की। इस दौरान उनसे प्रवासी उत्तराखंडियों की माँग पर अहमदाबाद में उत्तराखण्ड भवन बनाए जाने के लिए भूमि आवंटन हेतु अनुरोध किया। साथ ही दोनों राज्यों में गतिमान विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर उन्हें देवभूमि भ्रमण हेतु आमंत्रित भी किया। त्यौहार के सीजन शुरू होने के साथ है राज्य कर विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए है। नारसन मंगलौर से राज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा टीम के साथ मिलकर टैक्स चोरी कर माल की जांच के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते गठित टीम ने झबरेड़ा स्थित एक गोदाम पर छापेमारी कर 90 बोरे खैनी पान मसाला और जर्दा बरामद किया। जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। टैक्स चोरी कर माल का व्यापार किया जा रहा था। टीम ने माल को जांच कर सीज कर विधिक कार्यवाई करने में जुट गई हैं। मसूरी के एकमात्र डिग्री कॉलेज एमपीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके तहत एबीवीपी एनएसयूआई जौनपुर ग्रुप आदि के विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने ढोल ढमाके के साथ नामांकन किया सभी प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया और पिक्चर पैलेस से रैली निकाल कर कॉलेज के मुख्य द्वार तक लाई गई जहां पर छात्र-छात्राओं द्वारा ढोल दमाऊ की थाप पर जमकर नृत्य किया गया और अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी की गई सरकार जनता के द्वार के अंतर्गत आज मृदा परीक्षण प्रयोगशाला प्रांगण डॉक्टर रमेश पोखरिया निशांक सांसद ने 2 नवम्बर 2023 को जनपद हरिद्वार के जिला स्तरीय रबी कृषक महोत्सव का शुभारंभ किया। डॉक्टर रमेश पोखरिया निशांक सांसद ने महोत्सव के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस महोत्सव के माध्यम से कृषि विकास से सम्बन्धित समस्त केंद्र ओर राज्य सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों से सम्बन्धित जानकारी एवं लाभ कृषकों तक पहुंचाया जायेगा। इस दौरान सांसद निशंक ने कृषि विभाग के विभिन्न स्टालों का अवलोकन भी किया। देहरादून सर्वे चौक से लगती हुई शत्रु संपत्ति काबुल हाउस को आखिरकार प्रशासन और पुलिस की टीमों के द्वारा खाली करवाया जा रहा है करीब 400 करोड़ की प्रॉपर्टी वाले कबूल हाउस में 16 परिवार कई सालों से निवास करते हैं बताया जा रहा है कि 1879 में राजा मोहम्मद याकूब खान की यह काबुल संपत्ति है और बंटवारे के दौरान याकूब पाकिस्तान चले गए थे जिस पर की अब 16 परिवार रहने लगे थे जिनका की आधार कार्ड से लेकर तमाम कागजात भी बन चुके हैं ऐसे में प्रशासन के द्वारा इन्हें 15 दिन का नोटिस खाली करने को लेकर दिया गया था लेकिन उसके बाद भी इन लोगों ने यह खाली नहीं किया था जिस पर की आज सुबह 8:00 बजे से ही प्रशासन की टीम और पुलिस के सहयोग से यह खाली करवाए जा रहा है