#hindinews #mpnews #congress 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है । मतदान होने के पहले प्रत्याशियों का जनसंपर्क लगातार जारी है । राजधानी भोपाल की सबसे चर्चित विधानसभा सीट उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील वोट मांगने घर-घर पहुंच रहे हैं । जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी का जगह-जगह तिलक लगाकर फूल माला पहनकर स्वागत किया जा रहा है इतना ही नहीं कहीं मतदाताओं ने आतिफ को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा तक कराया । गौरतलब है कि आतिफ अकील पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं अब तक इस विधानसभा सीट से उनके पिता आरिफ अकील विधायक का चुनाव लड़ते चले आ रहे थे । हालांकि उनके सामने उनके चाचा आमिर अकील और कांग्रेस नेता नासिर इस्लाम निर्दलीय पर्चा भरकर चुनौती के रूप में खड़े हैं ।