भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2 नवम्बर 2023 को दोपहर 1 बजे से होटल गुलज़ार टावर महानदृदा जबलपुर में एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया है। पत्रकारवार्ता को वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद जी संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढाने चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज गुरुवार की सुबह जबलपुर शहर में स्कूली बच्चों ने विशाल रैली निकाली । सदर स्थित पेंटी नाका चौक से बंदरिया तिराहा रामपुर तक निकाली गई इस रैली में सेंट अलायसियस सेंट जोसफ एपीएन केंटोनमेंट स्कूल जॉनसन स्कूल एवं एमजीएम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी की । रैली में शामिल उत्साह से भरे बच्चे जोर-शोर से मतदान का संदेश देते नारे लगा रहे थे । पंडित टोडरमल सर्वोदय ट्रस्ट द्वारा ज्ञान तीर्थ पंडित टोडरमल स्मारक भवन में आठ दिवसीय 26 वां आध्यात्मिक शिक्षण शिविर पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन के मिडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया की 26 वें शिविर में 26 राष्ट्रीय विद्धानों का समागम प्राप्त हुआ और पूरे देश से एक हजार श्रावक - श्राविकाओं सहित युवा फेडरेशन के सदस्यों ने हिस्सा लेकर जैन दर्शन का क्रमिक अध्ययन कर आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग जाना। बीजेपी में टिकिट वितरण के बाद जबलपुर में शुरू हुई कलह अब थमने लगी है. भाजपा उत्तर मध्य से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल अब पीछे हट गए हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से वादा किया है कि पार्टी से बगावत नहीं करेंगे. मुख्यमंत्री ने भी चुनाव बाद उनका ख्याल रखने का वादा किया है. जबलपुर में एक भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने मिलने के बहाने बुलाया और फिर हत्याकांड को अंजाम दे दिया. मौत से पहले मृतक ने पुलिस को दिए बयान में सभी आरोपियों के नाम बता दिए हैं. पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है.