1. पांढुर्ना भाजपा प्रत्याशी को नकुलनाथ ने दिया मुंहतोड़ जवाब सांसद नकुलनाथ ने आज पांढुर्ना विधानसभा जनसभा को सबोधित किया और लोगो से जनसम्पर्क साधा इस दौरान भाजपा के प्रत्याशी को अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि बैंड किसका बजेगा यह तो पांढुर्ना की जनता तीन दिसम्बर को बतायेगी और यह तय है कि पांढुर्ना से नीलेश उइके सफल होंगे हम कांग्रेस की सफलता पर बैंड बजायेंगे और चुनौती देने वाले का बैंड बजाकर बिदा करेंगे। कुछ दिनों पूर्व भाजपा प्रत्याशी ने खुले मंच से यह चुनौती दी थी कि कमलनाथ और नकुलनाथ में यदि दम है तो पांढुर्ना की जमीन पर अपने पैर रखकर दिखाये मैं उनकी बैंड बजा दूंगा साथ ही नकुलनाथ द्वारा पांढुर्ना को जिला बनाये जाने पर सांसद द्वारा विरोध किये जाने की भ्रामक बात भी कही थी। 2. प्रियानाथ ने पति नकुलनाथ के लिए रखा व्रत शिकारपुर स्थित कमलकुंज में प्रियनाथ ने नगर की महिलाओ के साथ करवा चौथ का व्रत रख पूजन किया और उन्होंने जिले की सभी महिलाओ को करवा चौथ की शुभकामनयें देते हुए उनके सदा सुहागन रहने की कामना की। इस अवसर पर उनके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण चौधरी व बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं। 3. गरिमा और उत्साह के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। कलेक्टर मनोज पुष्प ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा राष्ट्रगान और मध्यप्रदेश गायन के उपरांत सभी को म.प्र. स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं स्वीप की गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें मानव श्रृंखला निर्माण और छात्र-छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता के लिये रंगोली एवं मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ ही सभी को मतदान की शपथ दिलाई गयी। समारोह में जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल पार्थ जैसवाल अपर कलेक्टर के.सी. बोपचे सहायक कलेक्टर तनुश्री मीणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी पत्रकारगण और छात्र-छात्रायें उपस्थित थे। 4. बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान फिर पकड़ाया कैश आज़ परासिया विधान सभा अंतर्गत मोरडोंगरी चेक पोस्ट से sst टीम द्वारा दो अलग अलग कार्यवाही में कुल 189810 रूपए जब्त किये गए। आगामी विधान सभा चुनाव स्वतंत्र निष्पक्ष और शांति पूर्वक संपन्न करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा के दिशा निर्देश में लगातार जांच कर कार्यवाही की जा रही है। 5. स्टोन क्रेशर में कटा मजदूर का बाया हाथ तामिया तहसील अंतर्गत साजकुही ग्राम में स्थित कुशवाह स्टोन क्रेशर में काम कर रहे साजकूही निवासी 22 वर्षीय मजदूर राजू परतेती का हाथ क्रेशर में काम करते समय कट गया। जिससे मजदूर राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को घायल अवस्था में 108 एंबुलेस से तामिया हॉस्पिटल लाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां युवक का उपचार जारी है। 6. स्कूल जा रहे भाई बहन को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर चौरई के ग्राम सिरेगांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूल जा रहे दो भाई-बहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सिरेगांव निवासी सौरभ वर्मा और उसकी बहन चंचल वर्मा साइकिल से स्कूल जा रहे थे। इसी बीच अचानक सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद उनके साथ मौजूद अन्य बच्चों ने उनके परिजनों की घटना की जानकारी दी जिसके बाद दोनों को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। 7. हाईवे में लगे संकेतक बोर्ड झाडियों में छिपे कहीं हो गए चोरी छिंदवाड़ा से नागपुर सफर करने वालों के लिए सब कुछ आसान है लेकिन इस मार्ग पर पहली बार गुजरने वाले भटकने के साथ हादसों का भी शिकार हो सकते है। स्थिति यह है कि कहीं संकेतक बोर्ड झाडियों में छिप गए है और कुछ स्थानों पर तो केवल एंगल ही खडे है स्टेट और नेशनल हाईवे में एक दर्जन स्थानों पर यह स्थिति बनी हुई है। दिशा और आगे मोड़ या अन्य प्रकार का संकेत दिखाने वाली प्लेट गायब हो चुकी है। यहीं हाल बैतूल मार्ग का भी है। लेकिन हैरान करने वाली बात यह कि एनएचपीडब्ल्यूडी सहित अन्य संबधित विभागों के पास देखने तक की फुर्सत नहीं है। वाहन चालकों व पैदल यात्रियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह लगाए गए संकेतक पर चोरों की टेढ़ी नजर है। प्रमुख सडकों पर लापरवाही से जुड़ा यह नजारा आसानी से नजर आता है। 8. जलाशय की सफाई के लिए किसानों ने सौपा ज्ञापन कन्हरगांव जलाशय का पानी नहरों की सफाई न होने से बीते 10 वर्षों से आस पास के गांवों में पानी नही पहुंच पाता है जिससे किसानों के खेत सूखे रह जाते हैं साथ ही जलसंकट गांव में बना रहता है। आज कन्हर गांव जलाशय से प्रभावित किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुचकर ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग कि। 9. पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा करवा चौथ व्रत आज करवाचौथ के अवसर पर पुराना पंजाब भवन नरसिंहपुर रोड में पंजाबी समाज की महिलाओं द्वारा करवा चौथ का पूजन किया गयाकरवा माता की कथा के उपरांत सभी महिलाओं ने थाली बंटाई और हाथ में जल लेकर पति के स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना की।