पति की दीर्घायु के लिये सुहागनों ने किया निर्जला व्रत बंगले में चौकीदारी करने वाली मां-बेटी की हत्या जांच में जुटी पुलिस शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिये पुलिस ने की पुख्ता तैयारियॉ कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि १ नव बर को सुहागन महिलाओं द्वारा पति की दीर्घायु होने व कुंवारी कन्याओं ने अच्छा वर मिलने की कामना को लेकर करवाचौथ मनाया। रात में खाना खाकर अलसुबह उठकर स्नान ध्यान कर निर्जला व्रत रखा। शाम के समय चांद निकलने पर चलनी में चांद की रोशनी में पति का चेहरा देखकर चांद को अध्र्य देकर पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत खोला गया। इस अवसर पर शहर में राममंदिर में पंजाबी व सिंधी समाज की महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर करवाचौथ मनाया गया। शहर मु यालय के वार्ड नंबर २९ सतपुड़ा होटल के पीछे रमेश भाई टांक के बाड़े में रहकर देखरेख करने वाली ७० वर्षीय वृद्धा व उसकी बेटी की अज्ञात लोगों ने बुधवार के दोपहर करीब ३ से शाम ६ बजे के बीच हत्या कर दी गई। जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एएसपी अंजुल अयंक मिश्र सहित कोतवाली ग्रामीण थाना व भरवेली थाना के टीआई व पुलिस बल ने मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की गई। मृतिका चन्द्रवती व उसकी पुत्री फूलवंती सुलाखे बताया गया है। मौके स्थल पर डॉग स्काट एफएसएल टीम ने भी पहुंच जांच की है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस जांच में जुट गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पुलिस आब्जर्वरों की उपस्थिति में जिला व पुलिस प्रशासन के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई । बैठक के प्रारंभ में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने पुलिस प्रेक्षकों के समक्ष जिले में सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी विस्तार से पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की। एसपी सौरभ ने बताया कि मंडला डिण्डोरी और अनुपपुर जिले से ज्यादा नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट जिले में है। निर्वाचन में सुरक्षा व्यवस्थाओं के मद्देनजर यहां ४ नये हॉक फोर्स के कैम्प बनाये गए है जबकि १८ पूर्व से ही कार्यरत है। वहीं ९ सीआरपीएफ कम्पनियां पहुंच चुकी है। जिले में समस्त मतदान केंद्रो पर सुरक्षा जवानों की तैनाती की जायेगी। विधानसभा निर्वाचन अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा और स्वीप नोडल अधिकारी डीएस रणदा के निर्देशन में बुधवार को अम्बेडकर चौक से जयस्तम्भ के मध्य स्थित दीवारों पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के दौरान डीइओ डॉ मिश्रा और समीर सौरभ ने भी पेंटिंग के लिये अपने हाथों में ब्रश लेकर पेंटिंग कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस दौरान दोनो ही अधिकारियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई हुई पेंटिंग की सराहना की। विधानसभा निर्वाचन २०२३ के अंतर्गत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो व क्षेत्रीय कार्यालय बालाघाट द्वारा मतदान जागरूकता थीम पर आज से तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन प्रारम्भ होगा। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के सभागार में आयोजित होने वाली इस प्रदर्शनी के चलित वाहन को कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में गीत एवं नाटक प्रश्न मंच रंगोली मेहंदी चित्रकला के माध्यम से मतदान के बारे में जागरूक किया जायेगा! जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेहरई कनकी के समीप एक बोलेरो वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये तीन व्यक्तियों को चपेट में लिया। इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतकों में सोहेब व आसिफ शामिल है।दोनों मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।