मध्य विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी ने ध्रुव नारायण सिंह को टिकट दिया है । वह लगातार जनसंपर्क में जुटे हैं । सोमवार को ध्रुव नारायण सिंह ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह प्रदेश कार्य समिति सदस्य कृष्णा घाडगे अशोक सैनी सहित भारतीय जनता पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे । इस दौरान वार्ड 34 से निर्दलीय पार्षद पप्पू विलास घर वापसी करते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने पार्टी में शामिल कराया । पप्पू विलास के भारतीय जनता पार्टी में वापस आने से पार्टी तो मजबूत होगी । ही साथ में भाजपा के प्रत्याशी को भी फायदा होगा ।