Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Oct-2023

1. नकुलनाथ के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब सांसद नकुलनाथ ने आज़ परासिया विधानसभा में मां हिंगलाज की पूजा अर्चना के उपरांत अपना रोड शो प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही परासिया विधानसभा क्षेत्र के दमदार प्रत्याशी के रूप् में सोहन वाल्मीक ने सभी के दिलों में जगह बनाई है और आप इन्हें जो अपना एक वोट देंगे असल में वह दो वोट होंगे और वह दूसरा वोट कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनायेगा।इस दौरान ग्रामीणजनों ने सांसद का गर्मजोशी से स्वागत किया। 2. जिले में कांग्रेस की शान बनाये रखना है- प्रिया नाथ आज कांग्रेस नेत्री प्रियानाथ ने छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परतला मानेगांव व गांगीवाड़ा में सघन जनसम्पर्क कर किया। ग्राम परतला से प्रारंभ हुये जनसम्पर्क क़ी शुरुवात माता मंदिर में पूजा अर्चना व आरती की. इस दौरान प्रियानाथ ने अपने उदबोधन मे कहा यह तो तय है कि आपके सभी के सहयोग और प्यार से कमलनाथ फिर से चुने जायेंगे लेकिन यह जीत ऐतिहासिक हो इसके लिये हम सभी को मिलजुल कर मेहनत करनी होगी.हमें अपने जिले की पहचान और कांग्रेस की शान को बनाये रखना है। इस अवसर पर प्रिया नाथ ने प्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने पर महिलाओं को मिलने वाली सौगातों के विषय में विस्तार से बताया। 3. रिलायंस मॉल मे बिक रही सड़ी हुई गोभी और घुनयुक्त दाल संपूर्ण प्रदेश में चलाए जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी रक्षाबंधन त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए जिला दंडाधिकारी महोदय मनोज पुष्प के आदेश अनुसार एवं डॉ जी॰ सी॰ चौरसिया उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छिंदवाड़ा के निर्देशन में विभागीय जांच दलों द्वारा जिले में विगत एक सप्ताह से लगातार सम्पूर्ण जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में रिलायंस रिटेल मॉल मे कई अनियमिततताए दस्तावेज़ मे गोलमाल संबंधी पायी गयी है जिससे रिलायंस रिटेल का खाद्य लाइसेन्स निरस्त करने संबंधी कार्यवाही भी की जा सकती है । इस दौरान गोपेश मिश्रा द्वारा घुन युक्त तुअर दाल सहित 22 खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहीत किए गए। 4. खेत से कृषि उपकरण चोरी करने वाले आरोपी धराए मोहखेड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुकड़ाचमन मे चोरी से परेशान दर्जन भर किसानों ने पिछले दिनों खेत से मोटर वायर और कृषि उपकरण चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी जिस सम्बंध में आज उमरानाला चौकी में मोटर सहित पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा जिनसे पूछताछ के दौरान उन्होंने चोरी करना कबूल किया आरोपियों के पास से चोरी किए गए माल को जप्त कर कार्यवाही की जा रही है। 6. कांग्रेस ने किया इंदिरा गाँधी को याद आज इंदिरा तिराहे में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर कांग्रेस कमिटी द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे गंगाप्रसाद तिवारी और बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उन्हें याद कर नमन किया गया। 7. बाईपास चेक पोस्ट में पुलिस ने जप्त किया दो लाख तीस हजार अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंगोड़ी बाईपास में एसएसटी टीम वाहनों की जांच कर रही है इसी क्रम में सोमवार देर शाम एस एसटी और पुलिस ने दो बाइक से दो लाख तीस हजार रुपए रुपए जप्त किया है सिंगोड़ी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम ने बताया कि विधानसभा चुनाव के चलते सिंगोड़ी बाईपास में चेक पोस्ट बनाया गया है जिसमें चेकिंग के दौरान अलग-अलग दो बाइक से दो लाख रुपए नगद बरामद किया किया हैं। छिंदवाड़ा से बाइक सवार अमरवाड़ा की तरफ जा रहे थे चेकिंग के दौरान पुलिस ने जप्त किया है जिसकी जांच की जा रही है 8. वाहन चालकों पर क़ी गयी चलानी कार्यवाही यातायात थाने के सामने आज पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट नहीं पहनने वाले एवं बिना कागजात वाले वाहनों पर बड़ी संख्या मे चालानी कार्रवाई की गई। पकड़े गए वाहनो पर चालान काटा गया एवं आगे ऐसा न करने को।लेकर समझाइश दी गयी। 9. राष्ट्र की एकता और अखंडता की कलेक्टर ने दिलाई शपथ राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्ट्रेट के कर्मचारी एवं अधिकारियों ने शपथ ग्रहण की शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर मनोज पुष्प एडीएम एवं संयुक्त कलेक्टर सहित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। 10. गौधुली वृद्धाश्रम में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस आज गौधुली वृद्धाश्रम में सर्वोदय अहिंसा जैन बन्धुओं द्वारा तीर्थंकर महावीर भगवान के 2550 वें निर्वाण महोत्सव एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सामाजिक संस्था सर्वोदय अहिंसा एवं जैन समाज के सदस्यो द्वारा सभी बुजुर्गों को फल मिष्ठान एवं बिस्किट के पैकेट का वितरण कर पौधारोपण किया। 11. 20 दिनों में जप्त की 700 लीटर से अधिक अवैध शराब जिले में चुनाव शांति पूर्ण तरीके एवं फ्री एंड फियरलेस चुनाव हो जिसको देखते हुए पुलिस लगातार सक्रिय है जगह जगह चेकिंग प्वाइंट लगाए गए है 10 अंतर्राजीय बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान आचार सहिता लगने के बाद पुलिस की टीम ने पिछले 20 दिनों में अब तक 783 लीटर शराब जिसमे 112 लीटर अंतर्रजीय बॉर्डर में पकड़ी गई है जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए है। वहीं अलग अलग जगह से लगभग 1 करोड़ रुपए का केश सीज किया गया है। 12. पहले बेटी का फिर खुद का रेता गला पति गया था मंदिर धरमटेकड़ी चौकी अंतर्गत इंदिरा नगर में एक मां ने पहले अपनी 14 वर्षीय बेटी का ब्लेड से गला रेता और बाद में खुद का भी गला रेत लिया। जानकारी के अनुसार पति रामु डेहरिया मंदिर गया था उस दौरान घटना घटित हुई घटना कर के बाद गंभीर हालत में दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद से रहवासी सकते में हैं। वहीं अब दोनों मां बेटी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। 1. किसान की हत्या करने वाले अपराधी चढ़े चौरई पलिस के हत्थे चौरई थाना अंतर्गत बरेलीपारमाल में मक्के की फसल की रखवाली कर रहे किसान अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया था। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान सोमवार की सुबह किसान की मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश कर ही थी जिसका खुलासा करते हुए चौरई पुलिस ने बताया कि 21 वर्षीय कमल भलावी को संदेह पर हिरासत में लिया था जिसके बाद उसने हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के दौरान उपयोग किये गए डंडे को बरामद कर लिया एवं अन्य साथियों के संबंध में आरोपी से पूछताछ कर जांच कर रही है।