Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Oct-2023

आदर्श आचार संहिता के दौरान पुलिस ने की कार्यवाही मतदान के लिए हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन पति की लंबी आयु के लिए सुहागनें रखेगी करवामाता का उपवास आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से सभी थाना प्रभारियों को आपराधिक घटनाओं व नशीली मादक पदार्थो पर अंकुश लगाने सतर्कता के साथ बेहतर पुलिसिंग करने निर्देशित किया गया है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ९ अक्टूबर से अब तक विभिन्न कार्यवाही की गई। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि आ र्स एक्ट के ४८ व एनडीपीएस एक्ट के ५ आबकारी के ५२७ मोटर व्हीकल एक्ट के ५६८६ व जिला बदर के ३५ एवं जिले के अलग-अलग जांच नाका में करीब २५ लाख ६३ हजार रूपये नकदी जब्त किया गया है। प्रति वर्ष ३१ अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एकता दिवस मनाया जाता है। मंगलवार को स्थानीय मुल्ना स्टेडियम पर एकता दिवस पर निकलने वाली रन फॉर यूनिटी वाली रनिंग का आयोजन मतदाता जागरूकता के रूप में किया गया। यहाँ तकरीबन हजार से अधिक स्कूली विद्यार्थियों व विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने रनिंग में सहभागिता की। स्टेडियम पर मौजूद सभी ने पूरे मैदान पर फैलकर गोल घेरे में एकत्रित होकर एक साथ शपथ भी ली। कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागन महिलाओं द्वारा मनाये जाने वाला सबसे प्रमुख पर्व करवाचौथ बुधवार को जिला मु यालय सहित ग्रामीण अंचलों में पूर्ण विधि-विधान के साथ आस्थापूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवामाता का निर्जला व्रत रखेगी। इस पर्व को बाजारों में चहल-पहल शुरू हो गई है जहां काफी सं या में महिलाएं साडिय़ा जेवरात श्रंगार सामग्री सहित पूजन सामग्रियों की जमकर खरीदारी कर रही है। नव-विवाहिता भी शादी के बाद पहली बार करवाचौथ का उपवास रखने को लेकर काफी उत्साहित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों की मौजूदगी में मंगलवार को दो महत्‍वपूर्ण बैठको का आयोजन हुआ। पहले राजनीतिक दलों के साथ उसके बाद नोडल अधिकारियों के साथ बैठक हुई। राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक में व्यय प्रेक्षकों ने शेडो रजिस्टर तथा निर्वाचन कार्य के लिए प्रथक से खुलवाए गए बैंक खाते से ही राजनीतिक खर्च में होने वाले व्यय को शामिल करने के बारे में बताया गया। साथ ही सभी प्रेक्षकों के मोबाइल नम्बर राजनितिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान किये गए। प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन के दौरान चाय नास्ता डीजल आदि के व्यय को उसी खाते में शामिल करने तथा रजिस्टर में प्रोपरली इंट्री करने के विषय में बताया गया।